×

प्रकाश राज ने यूपी CM योगी को बताया खुद से बड़ा एक्टर, PM पर भी कसा तंज

Gagan D Mishra
Published on: 2 Oct 2017 6:09 PM IST
प्रकाश राज ने यूपी CM योगी को बताया खुद से बड़ा एक्टर, PM पर भी कसा तंज
X

लखनऊ: सिंघम,वॉन्टेड और दबंग 2 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले कन्नड़ और तेलगु सिनेमा के अभिनेता प्रकाश राज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि मुझे पता नहीं है कि योगी किसी मंदिर के पुजारी हैं या फिर सीएम। वो मुझसे भी बड़े एक्टर है।

यह भी पढ़ें...काली बनी मायावती के पैरों नीचे आए PM मोदी, विवादित पोस्टर वायरल

प्रकाश ने यूपी सीएम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ‘मैं एक मशहूर एक्टर हूं। क्या आपको लगता है कि आप अभिनय करेंगे, और मुझे पता नहीं चलेगा। कम के कम थोड़ा बहुत तो इज्जत दीजिए। हां, क्योंकि मैं एक्टर हूं, इसलिए मैं पूरी सच्चाई के साथ कह सकता हूं, जब आप अभिनय करेंगे। आप अभिनय करते हैं।‘ प्रकाश राज की यह टिप्पणी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर उनकी चुप्पी को लेकर है। उन्होंने कहा कि गौरी के हत्यारे को भले ही अब तक नहीं पकड़ा गया हो, लेकिन हमलोगों ने उसे तो देखा जिन्होंने उनकी मौत पर जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें...योगी जी! ये कैसे स्‍वच्‍छता मैराथन, जहां समर्थक ही फैला रहे गंदगी

प्रकाश राज ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पीएम मोदी की चुप्पी के खिलाफ अवॉर्ड वापस करने की चेतावनी भी दी है। बता दें कि प्रकाश राज 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story