TRENDING TAGS :
अमरनाथ आतंकी हमला: CM महबूबा पर बिफरे तोगड़िया, बोले- बर्खास्त हो सरकार
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीएम महबूबा मुफ्ती की सरकार अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला रोकने में विफल रही और इसलिए सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीएम महबूबा मुफ्ती की सरकार अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला रोकने में विफल रही और इसलिए सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए सैन्य शासन लागू किए जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें ... अमरनाथ हमले पर बोले राहुल- सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, जिम्मेदारी लें PM मोदी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के खानबल इलाके में सोमवार (10 जुलाई) रात करीब साढ़े 8 बजे अमरनाथ तीर्थयात्रियों के बस पर हुए हमले में छह महिलाओं सहित सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस हमले के लिए आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें ... Amarnath Yatra : बस चालक ‘सलीम’ का नाम वीरता पुरस्कार के लिए नामित होगा
तोगडिया ने कहा, "हम कड़े शब्दों में हमले की निंदा करते हैं। सरकार कह रही है कि वाहन अमरनाथ श्राइन बोर्ड में पंजीकृत नहीं था। यह झूठ है। सरकार हिंदू तीर्थयात्रियों को उचित सुरक्षा प्रदान कराने में असफल रही है। सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।"
यह भी पढ़ें ... अमरनाथ आतंकी हमला: अमेरिका समेत नेपाल, श्रीलंका और भूटान ने की कड़ी निंदा
उन्होंने केंद्र सरकार से एक पूर्णकालिक रक्षा मंत्री नियुक्त करने की अपील की। वीएचपी महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
--आईएएनएस