×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े प्रवीण तोगड़िया, बोले- मेरे एनकाउंटर की साजिश थी

aman
By aman
Published on: 16 Jan 2018 11:04 AM IST
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े प्रवीण तोगड़िया, बोले- मेरे एनकाउंटर की साजिश थी
X
Live: तोगड़िया ने खोला गायब होने का राज, बोले- मेरे एनकाउंटर की साजिश थी

अहमदाबाद: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया मंगलवार (16 जनवरी) की सुबह मीडिया के सामने आए और अपने 11 घंटे तक गायब रहने के राज से पर्दा उठाया। तोगड़िया सोमवार देर शाम बेहोश हालत में मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तोगड़िया रो पड़े। उन्होंने कहा, कि 'मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है। मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। तोगड़िया बोले, मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश की जा रही है।'

तोगड़िया ने कहा, 'मैंने अपने फोन को बंद कर लिए थे। दूसरे फोन से राजस्थान पुलिस से बात की। राजस्थान के गृहमंत्री से भी इस मुद्दे पर बात हुई। मैं अकेला ही ऑटो रिक्शा में निकला था। उन्होंने कहा, जब मैं एयरपोर्ट के लिए निकला था तभी बेहोश हो गया था। बाद में जब आंख खुली तो सीधा अस्पताल में था।'

राजस्थान के गृह मंत्री से बात की

तोगड़िया बोले, 'इसके बाद मैंने बाहर देखा गुजरात के साथ राजस्थान पुलिस का काफिला था। फिर मैंने राजस्थान के गृह मंत्री से बात की। उन्होंने कहा, आपको गिरफ्तार करने की कोई योजना नहीं है। उसके बाद लग गया कि मेरे खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है। दफ्तर से जाते वक्त मैंने पुलिस से बात की। फिर मैं एक ऑटो रिक्शा से बाहर निकला था। फिर मैं कहां गया पता नहीं। रात को मैंने खुद को अस्पताल के बिस्तर पर पाया। पता नहीं मैं कहां था।'

मुझे डराने की कोशिश हो रही

तोगड़िया ने कहा, कि मेरे विरुद्ध कानून भंग के केस लगाए गए हैं। मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था, यह हिंदुओं की मेरी आवाज दबाने का हिस्सा है।

आईबी ने भी डराने की कोशिश की

उन्होंने कहा, कि मैंने 10 हजार डॉक्टरों को तैयार किया। सेंट्रल आईबी ने उन्हें भी डराने की कोशिश की है। कल मैं मुंबई में भैयाजी जोशी के साथ कार्यक्रम में था। मैंने पुलिस को ढाई बजे आने को कहा। पर सुबह पूजा कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया तो कहा कि मेरा एनकाउंटर करने की बात हो रही है।

मेरे पास सिर्फ तीन संपत्ति है

प्रेस कॉन्फ्रेंस एक वक़्त ऐसा भी हुआ जब तोगड़िया रो पड़े। उन्होंने कहा, कि 'मेरे पास सिर्फ तीन संपत्ति है। एक भगवान का बैग, एक कपड़े की और एक पुस्तक की। इसलिए मैं क्राइम ब्रांच को प्रार्थना करूंगा, आप सब हमारे हैं। कृपया राजनीतिक दबाव में काम ना करें। मैं कानून का पालन कर कोर्ट जाऊंगा, जीवन रहे या नहीं रहे।'

11 घंटे बाद वह बेहोशी की हालत में मिले थे

बता दें, कि प्रवीण तोगड़िया सोमवार सुबह से लापता थे। करीब 11 घंटे बाद वह बेहोशी की हालत में मिले थे। उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोगड़िया शायद इन्हीं 11 घंटों से पर्दा उठा सकते हैं। बता दें, कि सोमवार सुबह से ही वीएचपी के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गायब थे। उनके गायब होने की खबर सामने आते ही हड़कंप मच गया। उनके समर्थक गुस्से में दिखे। कई जगहों पर प्रदर्शन भी किया।

वीएचपी कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध-प्रदर्शन

इससे पहले, प्रवीण तोगड़िया की कथित गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को अहमदाबाद में हंगामा हुआ। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने उनके गायब होने के विरोध में अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, सूरत, मोरबी और नर्मदा में विरोध प्रदर्शन किया।

Live: थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तोगड़िया, उन 11 घंटों से उठा सकते हैं पर्दा



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story