TRENDING TAGS :
धूमधाम से मनाया जा रहा दीपोत्सव, प्रेसिडेंट कोविंद, PM मोदी ने दी बधाई
देशभर में गुरूवार (19 अक्टूबर) को रोशनी का पर्व दिवाली धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद , पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने सभी देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं।
नई दिल्ली : देशभर में गुरूवार (19 अक्टूबर) को रोशनी का पर्व दिवाली धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद , पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने सभी देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
माना जा रहा है कि इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली पर्व देश की रक्षा में तैनात जवानों के साथ मनाएंगे पीएम बनने के बाद 2014 में उन्होंने अपनी दिवाली सियाचिन में सेना के जवानों के साथ मनाई थी। इसके बाद 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था। जबकि पिछले साल यानी 2016 में दिवाली के मौके पर पीएम हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के बीच गए थे।
अंडमान में रक्षण मंत्री की दिवाली
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंडमान-निकोबार में तीनों सेनाओं के कमान के साथ दिवाली मनाएंगी। सीतारमण गुरुवार से दो दिन के दौरे पर अंडमान-निकोबार पर हैं।