TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लेह पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, पद संभालने के बाद दिल्ली से बाहर पहला दौरा

By
Published on: 21 Aug 2017 12:56 PM IST
लेह पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, पद संभालने के बाद दिल्ली से बाहर पहला दौरा
X
राष्ट्रपति कोविंद लेह पहुंचे

लेह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एवं कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंच गए। यह कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली से बाहर उनका पहला दौरा है।

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, वरिष्ठ मंत्रियों, भारत के सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत तथा अन्य प्रशासनिक व सैन्य अधिकारियों ने लेह हवाई अड्डे पर कोविंद की अगवानी की।

राष्ट्रपति, जो भारतीय सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर भी होते हैं, सीधे लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंटल सेंटर पहुंचे, जहां वह परेड की सलामी लेंगे और रेजीमेंट तथा इसकी पांच बटालियनों को प्रेजीडेंट्स कलर्स प्रदान करेंगे।

चीन व भारत के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात का जायजा लेने के लिए जनरल रावत रविवार को यहां पहुंचे।

चीनी सेना ने हाल ही में पैंगोंग झील क्षेत्र में भारतीय भूभाग में अतिक्रमण किया था। दोनों ओर से सैनिकों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके थे। बाद में चीनी सैनिक अपने क्षेत्र में लौट गए थे।

-आईएएनएस



\

Next Story