×

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, PM मोदी और RG ने राष्ट्र को दी क्रिसमस की बधाई

aman
By aman
Published on: 25 Dec 2017 12:16 PM IST
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, PM मोदी और RG ने राष्ट्र को दी क्रिसमस की बधाई
X
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, PM मोदी और RG ने राष्ट्र को दी क्रिसमस की बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस के मौके पर राष्ट्र को बधाई दी। कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'सभी साथी नागरिकों को विशेष रूप से ईसाई भाइयों एवं बहनों को क्रिसमस की बधाई। यह त्योहार परिवार और समाज में खुशियां लेकर आए।'



इस मौके पर नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'क्रिसमस के इस पावन अवसर पर नागरिकों को बधाई। यह त्योहार करुणा और क्षमा के मूल्यों में हमारे विश्वास को बढ़ाता है। ईसा मसीह की मानवता की सीख की तस्दीक करता है। यह त्योहार आपके जीवन में शांति, सौहार्द और खुशियां लेकर आए।'



पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर ट्वीट कर कहा, 'सभी को क्रिसमस की बधाई। हमें ईसा मसीह की शिक्षाएं याद हैं।'



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा, 'सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। यह त्योहार खुशी, प्यार और गर्मजोशी से भरा हो।'



बता दें, कि ईसा मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था। इस दिन को हर साल क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है। देश-विदेश में इस दिन को धूम-धाम से मनाया जाता है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story