TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति चुनाव: गरिमापूर्ण प्रचार पर मोदी ने सभी पार्टियों को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में गरिमापूर्ण प्रचार के लिए सभी दलों को धन्यवाद दिया। संसद के मानसूत्र सत्र की शुरुआत से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल एक केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दी।
संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक के बारे में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बेहतर रहा होता अगर राष्ट्रपति के चुनाव पर आम सहमति बन जाती। लेकिन, राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार बेहद गरिमापूर्ण रहा। कड़वे शब्दों या ऐसी भावनाओं के इस्तेमाल का एक भी मामला नहीं हुआ। मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।"
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों और विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की अपील की।
मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को पारित करने और संबंधित कानूनों को बनाने में सभी दलों के सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि 'अंग्रेजो, भारत छोड़ो' आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर होने वाले आयोजनों पर संसद के दोनों सदनों में सरकार चर्चा करेगी। प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि सरकार मदद के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
सर्वदलीय बैठक का तृणमूल कांग्रेस ने बहिष्कार किया जबकि जनता दल-युनाइटेड का कोई प्रतिनिधि इसमें नहीं दिखा।
बैठक में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी.राजा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार व तारिक अनवर, जनता दल सेकुलर के एच.डी. देवेगौड़ा, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश यादव, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राजमोहन रेड्डी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के ए.पी. जितेंद्र रेड्डी ने शिरकत की।