×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोविंद ने महाराष्ट्र में अपने लिए समर्थन मांगा, नहीं मिले ठाकरे से

Rishi
Published on: 15 July 2017 3:13 PM IST
कोविंद ने महाराष्ट्र में अपने लिए समर्थन मांगा, नहीं मिले ठाकरे से
X

मुंबई : राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 17 जुलाई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार को महाराष्ट्र में अपने संक्षिप्त प्रचार अभियान के लिए यहां पहुंचे। कोविंद राजग के सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से नहीं मिलेंगे।

कोविंद का हवाईअड्डे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और रामदास अठावले और भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके थोड़ी देर बाद बिहार के पूर्व राज्यपाल कोविंद ने समर्थन जुटाने के मकसद से राजग विधायकों और सांसदों के साथ दक्षिण मुंबई के गरवारे क्लब में आयोजित बैठक को संबोधित किया।

कोविंद मुंबई से रवाना हो जाएंगे और उद्धव ठाकरे से मिलने की उनकी कोई योजना नहीं है, जिनकी पार्टी 10 सालों में पहली बार राजग के लिए वोट करेगी।इससे पहले 2012 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे से निजी तौर पर मुलाकात की थी, जिसेक बाद उन्होंने मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया था।

इससे पूर्व में 2008 में शिवसेना ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के महाराष्ट्र की होने के कारण उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी। इस बार शुरुआत में कुछ हिचकिचाहट के बाद शिवसेना ने कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया।

इससे पहले शिवसेना ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन का नाम राष्ट्रपति पद के लिए सुझाया था, लेकिन राजग ने इन दोनों नामों पर विचार नहीं किया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस मसले पर उद्धव ठाकरे के साथ लंबी बैठक की थी, जिसके बाद शिवसेना कोविंद को समर्थन देने के लिए राजी हो गई।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story