×

राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश की पार्टी ने बढ़ाई महागठबंधन की दरार, देंगे कोविंद को समर्थन

aman
By aman
Published on: 21 Jun 2017 1:08 PM IST
राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश की पार्टी ने बढ़ाई महागठबंधन की दरार, देंगे कोविंद को समर्थन
X
राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश की पार्टी ने बढ़ाई महागठबंधन की दरार, देंगे कोविंद को समर्थन

लखनऊ: नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) की ओर से राष्ट्रपति पद के घोषित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन भी मिल गया है। इस समर्थन से जहां एक और कोविंद के जीत की राह आसान होगी वहीं, महागठबंधन की दरार अब थोड़ी और चौड़ी हो गई है।

बता दें, कि आज (21 जून) को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। बैठक में एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की सहमति बनी।

नीतीश ने पहले ही दिए थे संकेत

हालांकि, नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के नाम पर पहले ही सहमति के संकेत दिए थे। हालांकि उस वक्त उन्होंने पार्टी की बैठक के बाद ही किसी तरह के ऐलान की बात कही थी। बता दें कि एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कोविंद ने मंगलवार को बिहार के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story