TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश की पार्टी ने बढ़ाई महागठबंधन की दरार, देंगे कोविंद को समर्थन
लखनऊ: नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) की ओर से राष्ट्रपति पद के घोषित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन भी मिल गया है। इस समर्थन से जहां एक और कोविंद के जीत की राह आसान होगी वहीं, महागठबंधन की दरार अब थोड़ी और चौड़ी हो गई है।
बता दें, कि आज (21 जून) को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। बैठक में एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की सहमति बनी।
नीतीश ने पहले ही दिए थे संकेत
हालांकि, नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के नाम पर पहले ही सहमति के संकेत दिए थे। हालांकि उस वक्त उन्होंने पार्टी की बैठक के बाद ही किसी तरह के ऐलान की बात कही थी। बता दें कि एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कोविंद ने मंगलवार को बिहार के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था।