×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिवाली से पहले बढ़े सिलिंडर के दाम, सस्ता हुआ पेट्रोल

Aditya Mishra
Published on: 1 Nov 2018 12:25 PM IST
दिवाली से पहले बढ़े सिलिंडर के दाम, सस्ता हुआ पेट्रोल
X

नई दिल्ली: दिवाली के त्यौहार की अभी से तैयारियों में जुटे लोगों की खुशियों में भंग पड़ गई है। त्योहार से ठीक पहले सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई। सिलिंडर के आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर के प्रभाव से मूल्य में बढोतरी हुई है।

वहीं 14 दिनों से मिल रही पेट्रोल-डीजल में राहत गुरुवार को भी मिली। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ, जिसके बाद अब इसका दाम 79.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल का दाम 73.78 प्रति लीटर है। डीजल के दाम में गुरुवार को कोई कटौती नहीं हुई है।

इंडियन ऑयल कॉर्प ने बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलिंडर का दाम बुधवार मध्य रात्रि से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया । एलपीजी उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलिंडर खरीदना होता है । हालांकि, सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती है।

गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर का भी बढ़ा दाम

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में भी बढोतरी की गई है। इसकी कीमत 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में ट्रांसफर होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई, जो कि अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी।

ये भी पढ़ें...पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में आई रिकवरी

ये भी पढ़ें...पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, 12 पैसे से बढ़ी कीमत

ये भी पढ़ें...फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए दिल्ली-मुंबई में आज कितनी हुई कीमत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story