TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मन की बात में बोले मोदी- जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी, दोषियों को मिलेगी सजा

By
Published on: 25 Sept 2016 9:31 AM IST
मन की बात में बोले मोदी- जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी, दोषियों को मिलेगी सजा
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने 24वीं बार देशवासियों से 'मन की बात' की। मोदी ने उरी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

उन्‍होंने एक बार फिर कहा कि दोषी सजा पाकर रहेंगे। मोदी ने कहा कि हमें अपनी सेना पर भरोसा है उस पर नाज है वह आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देगी। कश्‍मीर के नागरिक देश विरोधी ताकतों को भली भाति समझने लगे हैं वह शा‍ंति के मार्ग पर चल पड़े हैं। हम सब जानते हैं कि शांति एकता और सद्भावना ही प्रगति और हमारे विकास का रास्‍ता है।

यह भी पढ़ें.. उरी हमले को लेकर बरसे मोदी : बेकार नहीं जाएगी शहादत, अपना घर संभाले पाकिस्तान

क्‍या कह रहे हैं मोदी

-मोदी ने उरी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

-उन्‍होंने कहा कि दोषी सजा पाकर रहेंगे।

-हमें अपनी सेना पर भरोसा है उस पर नाज है वह आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देगी।

-कश्‍मीर के नागरिक देश विरोधी ताकतों को भली भाति समझने लगे हैं वह शा‍ंति के मार्ग पर चल पड़े हैं।

-हम सब जानते हैं कि शांति एकता और सद्भावना ही प्रगति और हमारे विकास का रास्‍ता है

-हर समस्‍या का समाधान हम मिलकर निकालेंगे।

मोदी ने एक 11वीं के छात्र 'हर्षवर्धन' के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि उसने मुझे एक लेटर भेजा है।

उसने लिखा है कि उरी हमले के लिए मैं बहुत विचलित था मैं कुछ कर नहीं सकता था।

इसलिए मैंने 4 घंटे ज्‍यादा पढ़ने की निर्णय लिया है। मोदी ने छात्र के इस हौसले को खूब सराहा।

मोदी ने कहा कि मैं ये भी कहूंगा कि देश में आक्रोश का एक मूल्‍य है ।

मोदी ने 1965 की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय लाल बहादुर शास्‍त्री थे उन्‍होंने जय जवान का मंत्र देकर बम बंदूक के आलाव लड़ने का दूसरा भी तरीका दिखाया।

मोदी ने पैराआेलंपिक में मेडल लाने वाले प्‍लेयर्स को सराहा

-मोदी ने कहा कि पैराओलंपिक में गए प्‍लेयर्स ने इतिहास रच दिया है।

-मोदी ने कहा कि पीएस कार्तिन ने मोदी एप में लिखा है कि पैराओलंपिक में एथलीट ने इतिहास रचा

-उनका प्रदर्शन मानवता की जीत है।

-वरूण विश्‍वनाथन ने मोदी एप में लिखा कि हमारे एथलीट ने बहुत अच्‍छा काम किया।

-देश के हर व्‍यक्ति के मन में हमारे प्‍लेयर्स के प्रति आदर भाव दिख रहा है।

-मोदी ने कहा कि दीपा मलिक को कभी नहीं नहीं भूल पाऊंगा।

-उसने मेडल जीतने के बाद ये कहा कि इस मेडल से मैंने विकलांगता को जीत लिया।

-अब तक हमारे प्‍लेयर्स ने 4 मेडल जीते, देवेंद्र ने 12 साल बाद दोबारा मेडल जीता।

-देवेंद्र ने दिखा दिया कि शरीर और उम्र का बढ़ना उनके सफलता के आगे नहीं आ सकता।

-देवेंद्र करंट लगने से विकलांग हो गए थे।

-1500 मीटर की जो दौड़ होती है उसमें जो ओलंपिक स्‍पर्धा थी उसमें गोल्‍ड मेडल पाने वाले ने जो रिकॉर्ड बनाया था उससे दिव्‍यांग की स्‍पर्धा में अल्‍जीरिया के अब्‍दुल लतीफ बाका ने 1.7 सेकेंड कम समय में नया रिर्कार्ड बनाया

-मोदी ने कहा कि दिव्‍यांग धावकों में जो चौथे नंबर पर प्‍लेयर्स आया वह सामान्‍य धावकों में गोल्‍ड मेडल पाने वाले से भी तेज दौड़ा

-मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि इन मेडलों ने हमारी सवेंदनाओं को जगाया है।

-इस बार पैराओलंपिक में दिव्‍यांग ने कमाल किया है।

-अाने वाले समय में भारत पैराओलंपिक में आगे कुछ और करने की दिशा में बढ़ रहा है।

स्‍वच्‍छता मिशन पर बोले मोदी

- मोदी ने कहा कि पिछले साल मुझे गुजरात के नवसारी में कई अनुभव हुए दिव्‍यांग जनों के लिए कैंप था वहां मुझे एक बच्‍ची मिली।

-उसे पूरी रामायण याद थी उसने मुझे कुद अंश सुनाए भी। ये बड़ी प्रेरक घटना थी।

-दो साल पहले 2 अक्‍टूबर को स्‍वच्‍छ भारत मिशन को शुरू किया था उस दिन कहा था कि गंदगी खत्‍म होनी चाहिए।

-2 साल पूरे होने को हैं आज हम कह सकते हैं कि पूरा देश एक कदम आगे स्‍वच्‍छता कि ओर बढ़ने का प्रयास कर रहा है।

-इसमें मीडिया ने भी एक सकारात्‍मक भूमिका निभाई है, हमे और अागे बढ़ना है।

-देश में करीब ढाई करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है और आने वाले एक साल में डेढ़ करोड़ शौचालय और बनाए जाएंगे।

-खुले में शौच जाने के विरोध में एक मुहिम चल पड़ी है।

-पीएम ने कहा कि गांधी जयंती पर स्‍वच्‍छता को स्‍वभाव बनाएं।

-स्‍वच्‍छता मिशन में आपके शहर में क्‍या हाे रहा है इसके लिए 1969 स्‍वच्‍छ हेल्‍पलाइन में आप जान सकते हैं।

-इसके लिए स्‍वच्‍छता हेल्‍प लाइन के रूप में एप का भी निर्माण किया गया है।

-यह स्‍वच्‍छता अभियान स्‍वभाव बने ये ही जरूरी नहीं है बल्कि रेवेन्‍यू मॉडल भी इससे जुड़ जाए ये जरूरी है।

-25 सितंबर से 2 अक्‍टूबर तक कांफ्रेस का आयोजन हो रहा है इसमें स्‍वच्‍छता समेत कई विषयों पर चर्चा होगी।

-16 से 21 अक्‍टूबर तक कई विभाग स्‍वच्‍छता अभियान शुरू करेंगे।

-आने वाले 2 अक्‍टूबर को शास्‍त्री और गांधी जी की जयंती है इस अवसर पर मोदी ने कहा कि हर देशवासी एक खादी का सामान जरूर लें।

-मोदी ने कहा कि जीवन में देने की खुशी अद्भुत होती है, गैस सब्सिडी का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश के लिए अद्भुत घटना थी इतने बड़े पैमाने में लोगों ने सब्सिडी छोड़ी।

-आज 25 सितंबर है पं. दीनदयाल की जन्‍मदिन है सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय यह उनकी देन रही है देश उनकी जन्‍म शताब्‍दी वर्ष को गरीबी मुक्‍त करने की दिशा में मनाएं पीएम के आवास को लोक कल्‍याण मार्ग कर दिया गया है।

-मोदी ने कहा कि मेरी कोशिश रही है कि मन की बात राजनैतिक और आरोप प्रत्‍यारोप का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए

-मैंने मन की बात में हमेशा सामान्‍य मानवीय की बात की है।

-देशवासियों के लिए मन की महज जानकारी के लिए हो सकता है लेकिन मेरे लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों को का देश के प्रति प्‍यार नजर आता है।

आकाशवाणी को दिया धन्‍यवाद

-मोदी ने मन की बात के दो साल पूरे हाेने पर देशवासियों और आकाशवाणी को आभार व्‍यक्‍त किया।

-मन की बात में लेटर लिखने वालों को मोदी ने धन्‍यवाद कहा।

-इसको सफल बनाने में जुड़े हर व्‍यक्ति को मोदी ने धन्‍यवाद दिया है।

-मोदी ने दुर्गा पूजा, नवरात्र और विजय दशमी के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी का यह 24वां संबोधन था। 'मन की बात' के दो साल पूरे हो रहे हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से 11 बजे से प्रसारित किया जा रहा है। 24वें एपिसोड के लिए पीएम को इस बार चौदह सौ से ज्यादा सुझाव mygov.in बेवसाइट पर भेजे गए हैं।

इसमें ज्यादातर लोगों ने उरी हमले को लेकर अपनी अपनी राय दी है। उनका कहना है कि पीएम हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब दें। जबकि कुछ अन्य नागरिकों ने पीएम मोदी से पूर्व पीएम लाल बहादुर शात्री जैसे कदम उठाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें.. सेना प्रमुखों से मिले PM मोदी, उरी हमले के बाद की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा



\

Next Story