×

17 जवानों की शहादत से गुस्से में पीएम मोदी, बोले- हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा

Rishi
Published on: 18 Sept 2016 1:59 PM IST
17 जवानों की शहादत से गुस्से में पीएम मोदी, बोले- हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा
X

pm-modi

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए हमले के बार पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ''मैं उरी में हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं उरी में शहीद हुए सभी जवानों की शहादत को सलाम करता हूं। उनकी देश सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। मैं इस दुख की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ हूं।''



वहीं, गृहमंत्री राजनाथ ने हमले के बाद अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। राजनाथ ने कहा, ''पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे इसी पहचान के साथ अलग-थलग किया जाना चाहिए। उरी हमले से यह साफ हो गया है कि इसे अंजाम देने वालों को पाकिस्तान में खासतौर पर ट्रेनिंग दी गई थी। मैं बहुत निराश हूं कि पाकिस्तान सीधे तौर पर लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहा है। ''





राहुल गांधी ने भी दी जवानों को श्रद्धाजंलि

झांसी में हो रहे रोड शो के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों को श्रद्धाजंलि दी है। राहुल गांधी ने सुभाष गंज में 30 सेकेंड का मौन रखा और उनकी शहादत को नमन किया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, उरी हमले के बाद आए पाकिस्तान पर ऐसे निकला देश का गुस्सा...

























Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story