×

प्रिंस हैरी का ऐलान- अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मार्केल से करेंगे शादी

By
Published on: 28 Nov 2017 9:13 AM IST
प्रिंस हैरी का ऐलान- अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मार्केल से करेंगे शादी
X

लंदन: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अमेरिकन अभिनेत्री एवं प्रेमिका मेगन मार्केल के साथ अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद पहुंचीं ट्रंप की सलाहकार इवांका, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

बीबीसी के मुताबिक, क्लेरेंस हाउस द्वारा की गई घोषणा में के मुताबिक, प्रिंस अगले वसंत में मार्केल से शादी करेंगे और लंदन के केंसिंगटन पैलेस के नॉटिंघम कॉटेज में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Global Entrepreneurship Summit के लिए तैयार मंच, इवांका पर सबकी नजरें

एक बयान में प्रिंस हैरी ने कहा कि वह सगाई की घोषणा करने के लिए बहुत खुश हैं और उन्होंने मार्केल के माता-पिता से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

-आईएएनएस

Next Story