×

कटियार के बयान पर प्रियंका का पलटवार, कहा- ये बयान BJP की मानसिकता दिखाता है

aman
By aman
Published on: 25 Jan 2017 2:23 PM IST
कटियार के बयान पर प्रियंका का पलटवार, कहा- ये बयान BJP की मानसिकता दिखाता है
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद विनय कटियार की प्रियंका गांधी को लेकर की गई टिप्पणी का उन्हें जवाब मिल गया है। प्रियंका गांधी ने विनय कटियार को जवाब देते हुए कहा कि 'ये बयान आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता दर्शाता है।'

बता दें कि बीजेपी नेता विनय कटियार ने प्रियंका गांधी के बारे में कहा था कि 'प्रियंका ज्यादा सुंदर नहीं हैं। उनसे सुंदर तो स्मृति हैं। जो जहां जाती हैं, वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है।'

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में प्रियंका

गौरतलब है कि मंगलवार (24 जनवरी) को जारी कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रियंका गांधी का भी नाम है। यूपी में पहली बार प्रियंका अमेठी और रायबरेली से बाहर प्रचार की कमान थामेंगी । हालांकि अभी प्रियंका चुनाव प्रचार में नहीं उतरी हैं। लेकिन उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है।

यह कहा था कटियार ने

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा, 'प्रियंका गांधी एक सुंदर महिला जरूर हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं बीजेपी में हैं। जिन्हें चुनाव प्रचार में लगाया जा सकता है।' उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को प्रियंका से ज्यादा सुंदर बताया।

कटियार को भेजें पागलखाने

कटियार के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'विनय कटियार जैसे लोग बनते राम के पुजारी हैं, लेकिन भाषा रावण की बोलते हैं। ऐसे लोगों को पागलखाने भेजना चाहिए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story