×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राफेल : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया 'भ्रष्ट', जानिए क्यों

Rishi
Published on: 11 Oct 2018 3:12 PM IST
राफेल : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया भ्रष्ट, जानिए क्यों
X

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट की रिपोर्ट के आधार पर 'भ्रष्ट' बताया, जिसमें कहा गया है कि राफेल सौदे के लिए एक खास निजी कंपनी का होना 'अनिवार्य व बाध्यकारी' शर्त थी। मीडियापार्ट ने कहा है कि ऑफसेट पार्टनर के रूप में दसॉ एविएशन को रिलायंस डिफेंस का नाम 'बाध्यकारी' के तौर पर दिया गया था।

राहुल ने मामले में भ्रष्टाचार के आरोप सीधे मोदी पर लगने के बाद भी 'गगनभेदी चुप्पी' साधे रखने पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें अवश्य ही इस्तीफा देना चाहिए।

ये भी देखें : राफेल: कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, सवाल उठाने वाले अधिकारी को छुट्टी पर भेजा

राहुल ने यहां एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं, मैं इस देश के युवा से कहना चाहता हूं कि वह भ्रष्ट हैं।"

उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार के आरोप सीधे उनपर लग रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप है। अगर वह आरोपों पर जवाब नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।"

उन्होंने फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट की रिपोर्ट के कुछ अंश भी पढ़े, जिसमें बुधवार को इंटरनल दसॉ दस्तावेज का हवाला दिया गया था। वेबसाइट ने दस्तावेज के हवाले से बताया कि लड़ाकू विमान सौदे को सुनिश्चित करने के लिए रिलायंस के साथ काम करना एक 'अनिवार्य व बाध्यकारी शर्त' थी।

ये भी देखें : राफेल विवादः भाजपा ने अब राबर्ट वाड्रा को लपेटा, चहेती कंपनी को डील दिलाने के प्रयास का आरोप

इसके साथ ही, विमान सौदा मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से नहीं कराए जाने पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा, "यह प्रधानमंत्री के खिलाफ सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है।"

उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के फ्रांस दौरे को लेकर भी सवाल उठाए। कहा कि क्या बुधवार से उनका तीन दिवसीय फ्रांस दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राफेल सौदे पर 'व्यक्ति निर्णय' को 'न्यायसंगत बनाने के लिए है?



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story