×

थाने में भड़के राहुल,कहा- शहीद के परिवार के साथ ऐसा करते आपको शर्म नहीं आती

aman
By aman
Published on: 2 Nov 2016 3:02 PM IST
थाने में भड़के राहुल,कहा- शहीद के परिवार के साथ ऐसा करते आपको शर्म नहीं आती
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'वन रैंक-वन पेंशन' की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद सियासत तेज हो गई है। बुधवार को मृतक के परिवार से मिलने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (आरएमएल) अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस ने मृतक के बेटे को भी हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी पुलिस हिरासत में लिया गया था।

'एक मिनट में निकालिए'

राहुल गांधी की थाने में पुलिस वालों से तीखी बहस हो गई। राहुल गांधी ने थाने में मौजूद एक अधिकारी से पूर्व सैनिक के परिवार वालों की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'अगर ये गिरफ्तार नहीं हैं तो इन्हें निकालिए। एक मिनट में निकालिए। अगर ये अरेस्ट नहीं हैं तो इनको भी अरेस्ट कीजिए और मुझे भी अरेस्ट कीजिए।'

राहुल बोले- आपको शर्म नहीं आती

जवाब में थाना के अधिकारी ने कहा, कि 'सर आप बाहर जा सकते हैं, लेकिन ये गिरफ्तार हैं।' तो राहुल गांधी ने पूछा कि इन्हें अरेस्ट क्यों किया गया तो अधिकारी ने कहा कि इसका जवाब सीनियर अधिकारी ही देंगे। इसके बाद राहुल गांधी को और ज्यादा गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा, 'आप एक शहीद के बेटे को गिरफ्तार कर रहे हैं। कैसा काम कर रहे हैं आप। इनके बेटा मरा है। आपने शहीद के पिता, बेटे और छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। आपको शर्म नहीं आती। आपको क्या लगता है कि हिंदुस्तान के शहीद के परिवार को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'

बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं था। जिसके चलते मृतक और उनके कुछ साथी सोमवार से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

पी़ड़ित परिवार ने क्या कहा ?



ये भी पढ़ें ...#OROP को लेकर पूर्व सैनिक ने जंतर मंतर पर किया सुसाइड, केजरीवाल ने कहा-मोदी जिम्‍मेदार

अलोकतांत्रिक तरीका अपनाया जा रहा

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, 'ये कैसा हिंदुस्तान बनाया जा रहा है जहां किसी को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है।' राहुल ने कहा कि इस देश में अलोकतांत्रिक तरीका अपनाया जा रहा है है।

पीड़ित परिवार ही बाहर आ रहा था

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने बताया था कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि पीड़ित परिवार उनसे मिलने के लिए बाहर आ रहा है। राहुल गांधी काफी देर तक अस्पताल के गेट नंबर 5 पर खड़े रहे।

ये भी पढ़ें ...राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- सही तरीके से लागू करें OROP

सिसोदिया भी लिए गए हिरासत में

वहीं इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सैनिक के परिवार वालों से मिलने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे थे, लेकिन यहां पुलिस से झड़प हो गई, पुलिस ने थोड़ी देर के लिए सिसोदिया को हिरासत में ले लिया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story