×

'डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं' : RaGa का पीएम मोदी पर शायराना तंज

Gagan D Mishra
Published on: 28 Nov 2017 8:43 AM GMT
डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं : RaGa का पीएम मोदी पर शायराना तंज
X

नई दिल्ली: कभी सोशल मीडिया मे ट्रोल होने वाले काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब ट्विटर पर कुछ भी लिखते है वो खबर बन जाती है। जीएसटी, नोटबंदी और अमित शाह के बेटे जय शाह को निशाना बनाने के बाद राहुल अब राफेल डील पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तंज़ कस रहे है। इस बार उन्होने तंज़ बड़े शायराना अंदाज मे कसा है।

यह भी पढ़ें...हाफिज की रिहाई पर राहुल का तंज- नरेंद्र भाई बात बनी नहीं

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना. डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं. शाह-जादा, राफेल के सवालों पर, जाने क्यूं इनके होंठ सिल जाते हैं।’



इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए सोमवार को ताबड़तोड़ चार रैलियां कर काँग्रेस पर जम कर हमला बोला। उन्होने काँग्रेस द्वारा अपने ऊपर निजी हमलों को गुजरात की आन-बान-शान पर हमला बताया।

यह भी पढ़ें... ट्रोल्स का सरताज कैसे बना राजनीति में आम लोगों का चहेता

पीएम ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वो गुजरात के बेटे को गुजरात में आकर अनाप शनाप नहीं कह सकते। पीएम ने चाय वाली ट्विट पर भी कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि मैंने चाय बेची है, देश नहीं बेचा।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story