TRENDING TAGS :
राहुल गांधी का वार, कहा- मोदी का 'विकास' और 'गुजरात मॉडल' खोखला है
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी जहां जीत के जश्न में डूबी है वहीं, कांग्रेस अपने रिकॉर्ड को बेहतर बताने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में चुनाव परिणामों के आने के बाद पहली बार मंगलवार (19 दिसंबर) को राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। राहुल ने बीजेपी के 'विकास' और 'गुजरात मॉडल' को खोखला बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ये बातें संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कही।
राहुल गांधी ने कहा, 'गुजरात में बीजेपी को जबर्दस्त झटका लगा है। उन्होंने कहा, मोदी जी की बातें देश अब सुनना नहीं चाहता है। यह रिजल्ट इस बात को दिखाता है।'
हारे, मगर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा
राहुल ने आगे कहा, 'भले ही हम गुजरात चुनाव हार गए हों, लेकिन हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान मैंने 3-4 महीने गुजरात में काम किया। हमें लोगों का प्यार मिला। उसके लिए शुक्रिया। लेकिन वहां रहकर हमने जाना कि मोदी जी का विकास और गुजरात मॉडल खोखला है। बीजेपी की मार्केटिंग टीम जबर्दस्त है। गुजरात के लोग बीजेपी और मोदी जी से ऊब चुकी है। यह परिणाम इसी को दिखाता है।'
जनता बीजेपी के षड्यंत्रों को समझने लगी है
कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा, कि 'देश की जनता अब बीजेपी के षड्यंत्रों को समझने लगी है। आने वाले समय में इसका असर दिखने लगेगा।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और मेरे लिए नैतिक और मनोबल की जीत है।'
गुस्से को प्यार ही हरा सकता है
राहुल ने गुजरात नतीजों पर कहा, 'इस परिणाम ने मोदी जी और बीजेपी को सन्देश दिया है कि जो गुस्सा और आक्रोश आपमें है वह काम नहीं आएगा। कितना भी गुस्सा हो, कितना भी पैसा हो, प्यार उसे हरा देगा। वह प्यार मुझे नजर आया है।'
मोदी जी की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल
राहुल ने कहा, 'इस चुनाव में मोदी जी ने कहा यह विकास का चुनाव है, जीएसटी पर मुहर है, लेकिन उनके भाषणों में न तो विकास की बात हो रही थी और न ही जीएसटी की। यह मोदी जी की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल है।'