×

राहुल बोले- नौकरी पर मोदी गंभीर नहीं, वो तो मेड इन चाइना सेल्फी ले रहे

aman
By aman
Published on: 10 Oct 2017 11:07 AM IST
राहुल बोले- नौकरी पर मोदी गंभीर नहीं, वो तो मेड इन चाइना सेल्फी ले रहे
X

वड़ोदरा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने गुजरात दौरे पार्ट- 2 के दूसरे दिन वडोदरा और छोटा उदयपुर में लोगों से मुलाकात करेंगे। इस मेल मुलाकात से पहले राहुल ने यहां छात्रों से बातचीत की। छात्रों से संवाद के दौरान राहुल ने कहा, कि मौजूदा केंद्र सरकार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध लेकर गंभीर नहीं है।

राहुल गांधी ने छात्रों से कहा, 'अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो हमारा ध्यान पढ़ाई के बेहतर माहौल, नौकरियां बढ़ाने आदि पर होगा।' उन्होंने कहा कि लोगों से संवाद करना जरूरी है। इसी बीच पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी जी मेड इन चाइना सेल्फी ले रहे हैं।'

ये भी पढ़ें ...राहुल ने मोदी से पूछा- जय शाह- ‘जादा’ खा गया, आप चौकीदार थे या भागीदार?

ये किसानों की जमीन छीनना चाहते हैं

इससे पहले राहुल ने खेड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि 'कांग्रेस सरकार लोगों की बात सुनेगी। क्योंकि आम लोगों की बात सुने बगैर विकास संभव नहीं है।' बोले, 'आज किसान आत्महत्या कर रहा है। किसानों की ज़मीन छीनने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। चीन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, कि 'चीन में एक दिन में 5,000 नौकरियां तैयार की जाती हैं, जबकि हमारे देश में सिर्फ 450 ही हो पाती हैं।'

ये भी पढ़ें ...गुजरात में गरजे राहुल, बोले- झूठ सुन-सुनकर ‘विकास’ पागल हो गया

हम ऐसे फैसले नहीं लेते

इसके बाद राहुल ने जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। कहा, 'हम सभी एक देश, एक टैक्स चाहते थे। मोदी सरकार ने लोगों से बिना पूछे नोटबंदी का फैसला लिया। अगर कांग्रेस सत्ता में रहती तो इस तरह के कदम नहीं उठाती। हम लोगों की बात सुनते।'

ये भी पढ़ें ...राहुल गांधी ने कसा PM पर तंज, बोले, ‘मोदी हैं अनट्रेंड दर्जी’





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story