TRENDING TAGS :
आखिर क्या है इस काले बैग में जो राहुल रखते है हमेसा अपने पास
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में अपने नए अवतार के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार में जुटे हुए है और हाशिए पर चल रही पार्टी को उभारने की कोशिश कर रहे है। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की प्रचार की जिम्मेदारी संभाली है। तब से अभी तक किसी भी चुनाव में कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई है लेकिन इस बार गुजरात के चुनाव में राहुल यहां सत्ता में कायम होने का ख्वाब देख रहे है। वे जहां भी जाते हैं लोगों में उनसे मिलने की होड़ दिख रही है। इस चुनाव प्रचार के दौरान राहुल में जो सबसे ज्यादा नोटिस किया जा रहा है वो उनका काले रंग का बैग, जो हमेसा अपने साथ लेकर चल रहे है।
आम तौर पर एसपीजी सुरक्षा के बीच चलने वाले नेता खुद अपना सामान नहीं उठाते है, लेकिन राहुल अपना एक बैग हमेसा खुद लेकर चलते है जो आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, गुजरात में नवसर्जन यात्रा के तीसरे चरण के लिए जब राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने कंधे पर एक काले रंग का बैग टांग रखा था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ एयरपोर्ट में ही राहुल इस बैग को खुद टांगे थे बल्कि वो जहां भी गए यह बैग उनके साथ ही दिखा।
अब ऐसे में इस बैग को लेकर सोशल मीडिया पर लोग राहुल की इस सादगी को दुनिया भर के उन बड़े नेताओं से जोड़ रहे है, जो जनता के बीच अपनी सादगी के लिए चर्चा में रहते है। जिसमे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन शामिल है।
हालांकि, सोशल मीडिया में लोग इस बात को जानने के लिए भी काफी उत्सुक है कि राहुल इस बैग में क्या लेकर घूम रहे है।
बता दे, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी खुद के आम जन के साथ जुड़ा दिखाना चाहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भरूच में मंतशा नाम की छात्रा के साथ सेल्फी ली वहीँ एक छोटे से होटल में लोगों की बीच बैठकर खाना का लुफ्त उठाया। वहीँ शुक्रवार को उन्होंने वलसाड में रोड शो के दौरान एक स्थानीय बच्चे को अपने साथ रखा।