×

बेटे पर लगे इस इल्जाम से तिलमिलाए शिवराज, आज राहुल पर कर सकते हैं केस

Manali Rastogi
Published on: 30 Oct 2018 8:09 AM IST
बेटे पर लगे इस इल्जाम से तिलमिलाए शिवराज, आज राहुल पर कर सकते हैं केस
X

इंदौर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर गए हैं। मंगलवार (आज) को राहुल का राज्य में दूसरा दिन जरुर है लेकिन पहले दिन उनके बयान से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए हैं। राहुल ने सोमवार को झाबुआ में बयान दिया था। उनके इस बयान से सीएम शिवराज इतने तिलमिलाए कि उन्होंने आधी रात को ही राहुल पर केस की चेतावनी दे दी।

यह भी पढ़ें: LIC ने दी ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर ट्रॉफी’, इस स्‍कूल में हुए कंपटीशन

शिवराज ने कहा कि वो मंगलवार (आज) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं। दरअसल, झाबुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि मामाजी (सीएम शिवराज) के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आता है। इस तरह पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का नाम भी इसमें निकला था, जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें जेल में डाल दिया लेकिन यहां चीफ मिनिस्टर के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: मंदिर निर्माण, उत्तरायण सूर्य में एक्शन

वहीं, बेटे का नाम राजनीतिक भाषण में घसीटे जाने से सीएम शिवराज काफी नाराज हैं। यही वजह है कि उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा कि, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।’



यह भी पढ़ें: मिशन 2019: चुनावी अभियान में मंत्रियों की सक्रिय भागीदारी तय

मामला यही नहीं रुका। इसपर सीएम के बेटे कार्तिकेय ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘आज राहुल गांधी जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story