×

1948 में गोडसेवाद सफल नहीं हुआ और न ही अब होगा : कांग्रेस

Rishi
Published on: 5 Aug 2017 3:44 PM IST
1948 में गोडसेवाद सफल नहीं हुआ और न ही अब होगा : कांग्रेस
X

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुजरात में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि पार्टी नाथूराम गोडसे के अनुयायियों की 'हिंसा और धमकी की प्रवृत्ति' से नहीं डरेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी 130 साल पुरानी है और इसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन पार्टी के नेता इन हथकंडों से नहीं डरेंगे।

शर्मा ने कथित तौर पर गुजरात में राहुल की कार पर फेंका गया पत्थर दिखाते हुए कहा, "यह पत्थर किसी की जान ले सकता था। पुलिस क्या कर रही थी। मैं बता दूं कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ऐसे हथकंडों से नहीं डरेंगे।"

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाया।

ये भी देखें:6 अगस्त: छुट्टी के दिन करेंगे काम या आराम, जानने के लिए पढ़ें रविवार राशिफल

सुरजेवाला ने कहा, "हमने चार भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 'हत्या की कोशिश' की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की।"

उन्होंने कहा, "हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 1948 में गोडसेवाद सफल नहीं हुआ और न ही अब होगा। हमेशा गांधीवाद की ही जीत हुई है और होगी।"

गुजरात में बनासकांठा जिले में शुक्रवार को एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर गए राहुल को काले झंडे लहरा रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी करती भीड़ का सामना करना पड़ा। उनकी कार पर पथराव भी किया गया, जिससे उनकी कार के शीशे टूट गए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story