×

राहुल गांधी ने सही तरीके से थरूर को समझा दिया है, बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं

Rishi
Published on: 22 July 2018 7:29 PM IST
राहुल गांधी ने सही तरीके से थरूर को समझा दिया है, बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं
X

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि पार्टी अब उनके हिसाब से चलेगी कोई भी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक में राहुल ने कहा कि मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। हर किसी को पार्टी फोरम में अपनी बात रखने का हक, लेकिन कोई भी गलत बयानबाजी हमारी लड़ाई को कमजोर करती है, ऐसे लोगों के खिलाफ मैं कार्रवाई करने में संकोच नहीं करूंगा। कहा जरा रहा है कि राहुल सांसद शशि थरूर के हिंदू तालिबान और हिंदू पाकिस्तान वाले बयान से गुस्से में है।

ये भी देखें : गरीबों, दलितों के लिए लड़ें कांग्रेस कार्यकर्ता : राहुल गांधी

गौरतलब है कि थरूर ने कुछ समय पहले ही हिंदू पाकिस्तान और हिंदू तालिबान वाला बयान दिया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी विवादों के केंद्र में आ गई थी।

क्या कहा था थरूर ने

थरूर ने पहले मोदी सरकार के 2019 में जीतने पर भारत के हिंदू पाकिस्तान बनने की बात कही। उसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी हिंदुत्व का तालिबानीकरण करना चाहती है।

ये भी देखें : अखिलेश को रास न आया राहुल का मोदी को गले लगाना, किया ये ट्वीट

कांग्रेस ने किया किनारा

अपने सांसद के इन गैरजिम्मेदाराना बयानों पर कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया था। प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि भारत का लोकतंत्र और इसके मूल्य इतने मजबूत हैं कि 'भारत कभी पाकिस्तान' बनने की स्थिति में नहीं जा सकता।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story