TRENDING TAGS :
कर्नाटक चुनाव को लेकर राहुल मिले वरिष्ठ नेताओं से, बनाई नीति
आगामी अप्रैल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को बैठक हो रही है । बैठक विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए हो रही है।
नई दिल्ली: आगामी अप्रैल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को बैठक हो रही है । बैठक विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए हो रही है। बैठक में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी मौजूद हैं।
जिस तरह का माहौल पिछले दिनों में कर्नाटक में देखने को मिला, राहुल किसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल की गर्मजोशी अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की राजनीति को हवा दे सकती है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने नरम हिंदुत्व का दाव चला था जो काफी हद तक सफल रहा था । वो तो खास मौके पर कांग्रेस से निलंबित नेता मधिशंकर की जबान फिसल गई ओर उन्होंने पीएम मोदी को पीच कह दिया जिससे बीजेपी के हाथ से फिसलती सतता फिर उसके हाथ आ गई लेकिन कांग्रेस ने राहुल की बदौलत चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसकी सीटों की संख्या में खासा इजाफा हुआ।
कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है । साल 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने 121 सीटें जीतकर बीजेपी से सत्ता छीन ली थी। बीजेपी की हार की बड़ी वजह बीएस येदुरप्पा की बगावत भी थी जो उस समय बीजेपी के सीएम भी थे लेकिन भ्रष्टचार के मुद्दे पर उन्हें हटा दिया गया था। लेकिन इस बार फिर से उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित किया गया है।
दूसरी ओर सीएम सिद्धारमैया के बीजेपी ,आरएसएस और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन कहने पर राजनीति तेज है ।बजरंग दल ने कर्नाटक के सीएम का पुतला जलाया है तो कर्नाटक बीजेपी ने उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि हिंदू विरोधी है कर्नाटक सरकार। कुछ दिनों पहले अमित शाह ने चित्रादुर्गा में कर्नाटक सरकार को हिंदू विरोधी बताया था। अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तीखा पलटवार करते हुए कहा था कि, 'बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल में उग्रवादी तत्व भरे हुए हैं।' ऐसे में एक सटीक रणनीति के तहत चलने के अनुरूप ही राहुल गांधी की यह मीटिंग हो रही है।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कमर कस ली है। बीजेपी जहां कर्नाटक में भी जीत दर्ज कर कांग्रेसमुक्त भारत का सपना पूरा करना चाह रही है, वहीं कांग्रेस किसी भी कीमत पर कर्नाटक पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देना चाहती।
कांग्रेस की बैठक राहुल गांधी के आवास पर सुबह 11 बजे शुरू हुई।
दूसरी ओर बीजेपी कर्नाटक की सियासी जंग को फतह करने के लिए पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है। सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है। इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी भी मिशन कर्नाटक पर पहुंचेंगे। परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हिंदुत्व पर दांव भी जारी है। हिंदू नेताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी राज्य में उग्र है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगा रही है।
Next Story