×

राहुल गांधी ने आयकर संशोधन बिल को कहा- Paytm यानि पे टू मोदी स्कीम

By
Published on: 30 Nov 2016 11:44 AM IST
राहुल गांधी ने आयकर संशोधन बिल को कहा- Paytm यानि पे टू मोदी स्कीम
X

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आयकर संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल पेटीएम यानि पे टू मोदी स्कीम है। हांलाकि इस बिल का विपक्ष के सभी दलों ने भी जमकर विरोध किया है।

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में आयकर संशोधन बिल पारित किया गया। विपक्ष ने इस विधेयक को 50-50 काला धन स्कीम बताया और सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर....

ये भी पढ़ें... LS में पास हुआ आयकर संशोधन बिल, वित्‍त मंत्री बोले-70 हजार करोड़ ब्‍लैक मनी बाहर आई

बुधवार को भी सदन में विपक्ष ने हंगामा जारी रखा। आयकर संशोधन बिल पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने बैठक कर चर्चा की। इस बैठक में कांग्रेस, सपा, बसपा, टीएमसी, जेडीयू, आरजेडी, एनसीपी, लेफ्ट और डीएमके के सांसदों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने आयकर संशोधन बिल पर चर्चा कराने पर आपत्ति जताई। विपक्षी दल इस मामले में राष्ट्रपति से शिकायत कर सकते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें बीजेपी सांसद ने विपक्षी दलों से किया अनुरोध...

ये भी पढ़ें... PM की नई गुगली, BJP के MPs और MLAs को देना होगा बैंक खातों के लेनदेन का हिसाब

बीजेपी सांसद अनंत कुमार ने विपक्षी दलों से अनुरोध किया है कि वह संसद की कार्यवाही होने दें और सार्थक बहस में साथ दें। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। आयकर संशोधन बिल पर वित्त मंत्रालय न कहा है कि इस बिल का मकसद कालेधन को गलत तरीके से सफेद करने से रोकना है। इसके अलावा सरकार का प्लान है कि वसूले गए कालेधन को गरीबों के कल्याण की योजनाओं में खर्च किया जाए।

ये भी पढ़ें... जनधन एकाउंट: एक महीने में निकाल पाएंगे सिर्फ 10 हजार, कहां से आए इतने रुपए होगी जांच

Next Story