×

जनाक्रोश रैली में बोले राहुल- जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मगर मेरे सवालों का जवाब तो दो

tiwarishalini
Published on: 22 Dec 2016 3:24 PM IST
जनाक्रोश रैली में बोले राहुल- जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मगर मेरे सवालों का जवाब तो दो
X

जनाक्रोश रैली में बोले राहुल- जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मगर मेरे सवालों का जवाब तो दो

बहराइच: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार (22 दिसंबर) को यूपी के बहराइच में गेंदघर मैदान में आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कल (बुधवार) को गुजरात के मेहसाणा में मोदी जी से 2-3 सवाल किए, लेकिन मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया, बल्कि उल्टा मेरा मजाक उड़ाया गया। राहुल गांधी ने कहा कि सवाल मैंने नहीं, बल्कि देश की जनता ने मोदी सरकार से पूछे हैं।

यह भी पढ़ें ... राहुल के वार पर BJP का पलटवार, कहा- गंगा जैसे पवित्र PM मोदी पर लगा रहे फर्जी आरोप

राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत मशहूर शायर गालिब का शेर सुनाकर की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तो गालिब का भी मजाक उड़ाया था। मैं मोदी जी को उन्हीं (गालिब) के एक शेर के जरिए जवाब देना चाहूंगा कि 'हर बात पर कहते हो तुम, कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाजे गुफ्तुगू क्या है।' राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको मेरा जितना मजाक उड़ाना है उड़ाओ, लेकिन मेरे सवालों का जवाब तो दो।

यह भी पढ़ें ... कांग्रेस का झंडा लहराता पहुंचा राहुल गांधी का ये नन्हा दीवाना, बोला- मुझे वो बहुत अच्छे लगते हैं

मोदी सरकार अगर वास्तव में करप्शन और ब्लैक मनी के खिलाफ तो कांग्रेस देगी साथ

-राहुल गांधी ने कहा कि अगर बीजेपी की एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ छोटे से छोटा कदम या बड़े से बड़ा कदम उठाएगी तो कांग्रेस पूरा समर्थन देगी।

-मगर नोटबंदी का यह फैसल भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के कमजोर और गरीब लोगों के खिलाफ था।

-मोदी जी ने कहा कि लाइन में चोर खड़े हुए हैं, लेकिन आज बैंक के सामने मैंने जो लोग देखे वो चोर नहीं थे।

-उस लाइन में मुझे कोई सूट-बूट वाला दिखाई नहीं दिया।

-हिंदुस्तान के किसान ने पीएम नरेंद्र मोदी से तीन चीजें मांगी है। बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ और सही दाम।

यह भी पढ़ें ... बहराइच जनाक्रोश रैली: मस्जिद से आई अजान की आवाज, राहुल गांधी ने रोक दिया भाषण

मोदी जी ने तोड़ी मजदूर के रीढ़ की हड्डी

-राहुल गांधी ने कहा कि पिछले ढाई साल में मोदी जी ने 15 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है।

-संसद में मेरे सामने लोकसभा में मनरेगा का उन्होंने मजाक उड़ाया।

-मजदूरों के बारे में कहते हैं कि वो गड्ढा खोदते हैं।

-मैं आपको बताना चाहता हूं कि मजदूर गड्ढा नहीं खोदते, बल्कि देश को बनाते हैं।

-मोदी जी ने मजदूर की रीढ़ की हड्डी को तोड़ा है।

-छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकारें जल, जमीन और जंगल छीनने का काम करती हैं।

अगली स्लाइड में जानिए और क्या बोले राहुल गांधी ...

जनाक्रोश रैली में बोले राहुल- जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मगर मेरे सवालों का जवाब तो दो

हिंदुस्तान के चोर सबसे होशियार और लालची

-राहुल गांधी ने कहा कि पिछले ढाई साल में मोदी सरकार की पॉलिसी ने कई उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है।

-कालाधन हिंदुस्तान के एक प्रतिशत अमीर लोगों के पास है।

-कालाधन उनके पास है जो मोदी जी के साथ हवाई जहाज में घुमते हैं।

-सारा कालाधन कैश में नहीं है और सारा कैश कालाधन नहीं है।

-हिंदुस्तान के चोर सबसे होशियार और लालची होते हैं।

-वो अपने कालेधन को कैश में नहीं रखते हैं।

-वो अपने कालेधन को बड़ी-बड़ी इमारतों में रियल एस्टेट में और स्विस बैंक में ऱखते हैं।

यह भी पढ़ें ... रवि शंकर प्रसाद के बयान पर घमासान, लोगों ने कहा- छोटी गंगा बोलकर गंदे नाले में कुदा दिया

नहीं आए अब तक अकाउंट में 15 लाख रुपए

-राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने विदेशी बैक अकाउंट्स की बात की थी।

-उन्होंने कहा था कि लाखों करोड़ो रुपया विदेशी बैंकों में रखा हुआ है।

-जिसे वह देश में लाएंगे और हर गरीब के अकाउंट में 15 लाख रुपए डालेंगे।

-अब तक किसी के खाते में 15 लाख रुपए नहीं आए।

-राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि आप मुझे बताइए कि कितने कालेधन वालों को उन्होंने पकड़कर जेल में डाला।

-ललित मोदी और माल्या को बाहर भगा दिया। लंदन में बैठकर वो ट्वीट करता है।

मोदी जी ने किसान की खून-पसीने की कमाई को जला दिया

-राहुल गांधी ने मोदी सरकार के कैशलेस इकॉनमी के मुद्दे पर भी हमला किया।

-उन्होंने कहा कि जब कोई किसान बीज या खाद खरीदता है, अपने बच्चों की फीस देता है या इलाज के लिए हॉस्पिटल जाता है तो क्या वो चेक और पेटीएम से पेमेंट करता है ?

-राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने किसान की खून-पसीने की कमाई को जला दिया है।

-पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के मजदूर के कैश को जला दिया।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story