TRENDING TAGS :
कांग्रेस को लगा फिर झटका : जिग्नेश ने राहुल से मिलने को किया मना
अहमदाबाद : गुजरात में सत्ता में काबिज होने को आतुर कांग्रेस का ध्यान सबसे ज्यादा पाटीदार समाज और दलितों पर है लेकिन पाटीदार नेता हर मोड़ पर नई शर्त रख कर पार्टी के लिए मुसीबते बढ़ाने में लगे हुए है। कांग्रेस के लिए नई समस्या जिग्नेश मेवानी ने खड़ी की है। आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जिग्नेश ने मुलाकात होनी थी लेकिन जिग्नेश ने इस मुलाकात को टाल दिया है।
वहीँ इस मुलाकात पर अशोक गहलोत ने भी जवाब दिया कि जब तक पार्टी की नीति साफ़ न हो मुलाकात का कोई बड़ा नतीजा नहीं निकल सकता है।
दरअसल, कांग्रेस के लिए तीन परस्पर विरोधी विचार धारा वाले चर्चित नेताओं को यानी हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी को साथ लाना आसान नहीं है। पहले ही हार्दिक पाटीदारों के आरक्षण देने के मुद्दे पर कांग्रेस की नीति साफ़ होने के बाद कुछ फैसला लेने की बात कह चुके है तो अब दलितों के लिए लड़ने वाले जिग्नेश ने भी आज की मीटिंग से मना कर कांग्रेस के साथ आने पर रुख साफ़ नहीं किया है।
गुजरात में चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद अब कांग्रेस और इन तीनो नेताओं के लिए अब ज्यादा समय नहीं है। इसी के चलते अब जितने जल्दी ये अपनी स्थिति साफ़ करते है उतना ही हित में रहेगा।