×

राहुल को थमा दिया मेघालय दौरे के लिए 20 साल पुराना चॉपर

Rishi
Published on: 29 Jan 2018 5:49 PM IST
राहुल को थमा दिया मेघालय दौरे के लिए 20 साल पुराना चॉपर
X

नई दिल्ली : अभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ा गणतंत्र दिवस विवाद थमा भी नहीं कि नया विवाद सामने आ गया है। राहुल गांधी मेघालय के चुनावी दौरे पर जाने वाले थे। जिसके लिए उन्हें 20 साल पुराना हेलिकॉप्टर थमा दिया गया। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की आपत्ति के बाद राहुल ने दौरा रद्द कर दिया।

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। परिणाम 3 मार्च को घोषित किया जाएगा।

ये भी देखें : Interview: सिंधिया बोले- राहुल में देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने की क्षमता

राहुल 30-31 जनवरी को मेघालय का चुनावी दौरा करने वाले थे। राहुल को दौरे के लिए उपलब्ध कराए गए हेलिकॉप्टर को सुरक्षा के लिहाज से एसपीजी ने रिजेक्ट कर दिया। एसपीजी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष को दौरे के लिए 20 साल पुराना हेलिकॉप्टर दिया गया जो उनकी सुरक्षा के लिए सही नहीं है।

बताया जाता है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भी एसपीजी के कहे मुताबिक राहुल को छठी लाइन में स्थान दिया गया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story