TRENDING TAGS :
RSS का राहुल गांधी को न्योता, प्रणब की तरह ले सकेंगे निर्णय ?
नई दिल्ली : आरएसएस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्या सोचते हैं ये कोई ढकी छुपी बात नहीं है। राहुल को जब भी मौका मिला उन्होंने संघ की जमकर आलोचना की। ऐसे में जब संघ राहुल को अपने कार्यक्रम में बुलाने वाला है तो चर्चा तो होगी ही।
ये भी देखें : ईराक से मंदिर निर्माण पर आया ई-मेल, शरीयत का दिया गया हवाला
आपको बता दें, 17 सितंबर से 19 सितंबर तक दिल्ली में 'भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण' नाम से होने वाले कार्यक्रम में संघ, राहुल गांधी और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी सहित विपक्ष के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित करने जा रहा है।
आरएसएस के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार कहते हैं, न्योता व्यक्ति विशेष को नहीं, बल्कि सभी विपक्षी दलों को भेजा जाएगा, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।
ये भी देखें : सप्लीमेंट्री बजट में भी ‘अटल’ की छाप, उनकी यादों को संजोएगी सरकार
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति और दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी संघ के तृतीय वर्ष कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसे कांग्रेस के कई नेताओं ने मुद्दा बना उन्हें जाने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन वो अपने निर्णय पर कायम रहे। अब देखने वाली बात ये होगी कि राहुल गांधी संघ के कार्यक्रम में शामिल होते हैं या नहीं?