×

...और जब राहुल गांधी पहुंचे रेस्तरां में काठियावाड़ी खाने का लुफ्त उठाने

Gagan D Mishra
Published on: 3 Nov 2017 2:03 PM IST
...और जब राहुल गांधी पहुंचे रेस्तरां में काठियावाड़ी खाने का लुफ्त उठाने
X

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का लोगो को नया अवतार देखने को मिल रहा है। ऐसा लगता है कि 59 दिनों की छुट्टी बिताने के बाद वह काफी परिपक्व होकर लौटे हैं। चाहे बात सोशल मीडिया पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर तंज कसने की हो या रैलियों में भाषण देने की, राहुल हर मौके पर एक नया शगूफा छोड़ रहे है। यही नहीं लोगो के साथ उनका मिलना-जुलना भी काफी सुर्ख़ियों में रहता है। भरूच रोड शो के दौरान युवती के साथ सेल्फी के बाद अब वे एक रेस्तरां में आम लोगो के साथ खाना खाने को लेकर चर्चा में है।

यह भी पढ़ें...राहुल गांधी का एक ऐसा जबरा फैन जो अपनी कसम के चलते है फेमस

रेस्तरां में खाना खाते राहुल गांधी रेस्तरां में खाना खाते राहुल गांधी

यह भी पढ़ें...निर्भया की मां बोली- थैंक्यू राहुल, आपकी मदद से ही बेटा बना पायलट

दरअसल, गुजरात में नवसृजन यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी गुरुवार की रात अचानक वापी के सर्किट हाउस पहुंचे और यहां एक रेस्तरां में आम लोगों के साथ बैठकर काठियावाड़ी खाने का लुत्फ उठाने लगे। वहां अपने बीच राहुल गांधी को देखकर लोग उत्साहित हो गए और उनका वीडिओ बनाने लगे।

राहुल को खाना इतना पसंद आया कि वो रेस्तरां के रसोई में जाकर कुक के परिवार वालों से भी मुलाकात की और सेल्फी खिंचवाई।

यह भी पढ़ें...मोदी जी के पास पुलिस और आर्मी है, हमारे पास सच्चाई है: राहुल



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story