TRENDING TAGS :
राहुल ने नोटबंदी को बताया आर्थिक डकैती, बोले- 'लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में...'
अल्मोड़ा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के बाद उत्तराखंड में चुनावी अभियान का शुक्रवार को आगाज किया। यहां उन्होंने अल्मोड़ा में जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने नोटबंदी को आर्थिक डकैती करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश से भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करना चाहती है। वो इसे खिलाफ उठने वाले हर कदम का साथ देंगे, लेकिन नोटबंदी देश में आर्थिक डकैती की तरह है।
और क्या बोले राहुल गांधी ?
-नोटबंदी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने संसद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि तक नहीं दी।
-बहराइच के बाद यहां भी उन्होंने शे'र मारते हुए मोदी पर तंज कसा कि 'लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते गृहस्थियां जलाने में...'
-देश में गरीब परेशान है और अमीर चैन से सो रहा है। बैंकों के बाहर लगी लाइनों में कोई भी सूट-बूट वाला नजर नहीं आता है।
-हम जानना चाहते हैं कि स्विस बैंक वाले चोर कौन हैं, हम चाहते हैं कि मोदी सरकार उनका नाम सदन में रखे।
पीएम मोदी करेंगे 27 दिसंबर को रैली
बीजेपी भी पीएम मोदी की उत्तराखंड में 27 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। पीएम के आने से पहले शुक्रवार (23 दिसंबर) को राजधानी देहरादून में एक अस्पताल का शिलान्यास भी किया। 27 दिसंबर को मोदी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के धार्मिक स्थलों की वार्षिक चार धाम यात्रा के लिए जाने वाली सड़क 'ऑल वेदर रोड' का शिलान्यास करेंगे।