×

अविश्वास प्रस्ताव : राहुल गांधी की फिसली जुबान, जोर-जोर से हंस पड़े PM

Rishi
Published on: 20 July 2018 2:41 PM IST
अविश्वास प्रस्ताव : राहुल गांधी की फिसली जुबान, जोर-जोर से हंस पड़े PM
X

नई दिल्ली : आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है और आज ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले सदन में प्रस्ताव पर चर्चा आरंभ हुई तो कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला स्वयं अध्यक्ष राहुल गांधी ने। राहुल बहुत ही सधा हुआ वक्तव्य दे रहे थे। लेकिन इसी बीच उनसे चूक हो गई।

ये भी देखें : मानसून सत्र : ‘अविश्वास प्रस्ताव’ से जुड़े सभी सवालों के जवाब सिर्फ यहां

ये भी देखें : जिस दल का संसद में एक सदस्य भी नहीं, वही कर रहा अविश्वास प्रस्ताव की बात

ये भी देखें : जानिए दुनिया में पहली बार किस देश में लाया गया ‘अविश्वास प्रस्ताव’ और क्यों

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी की विदेश यात्राओं पर बोलना शुरू किया, तभी उनकी जुबान फिसल गई।

राहुल ने कहा कि जब पीएम बार जाते हैं। यहां 'बार' से राहुल का मतलब था विदेश जाने से। इसके बाद बीजेपी नेताओं की हंसी गूंज उठी। उनके इस बयान पर पीएम मोदी भी जोर जोर से हंसने लगे।

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम बहुत ध्यान से राहुल का भाषण सुन रहे थे।

इसके बाद जब राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते हैं। इसपर भी मोदी काफी देर तक हंसते रहे।

मांगे थे 15 मिले 38 मिनट

कांग्रेस को आज इस चर्चा के लिए 38 मिनट दिए गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल का वो बयान वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने दिया जाए तो भूकंप आ जाएगा।

सदन में चर्चा आरंभ होने से पहले बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया ‘भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए।’



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story