TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब प्रिंस्टन में बोले राहुल- रोजगार पैदा करने में विफल रही मोदी सरकार

aman
By aman
Published on: 20 Sept 2017 11:37 AM IST
अब प्रिंस्टन में बोले राहुल- रोजगार पैदा करने में विफल रही मोदी सरकार
X

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आजकल अमेरिका दौरे पर हैं। इसी दौरान मंगलवार देर रात उन्होंने अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात की। संवाद कार्यक्रम में राहुल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने रोजगार पैदा कर पाने में विफल रहने के लिए मोदी सरकार को घेरा।

राहुल गांधी ने राजनीतिक प्रणाली के केंद्रीकरण और रोजगार सृजन में कमी को मौजूदा भारत की बड़ी समस्या बताया। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम बजट की ओर भी इशारा किया।

ये भी पढ़ें ...वॉशिंगटन DC में उद्योगपतियों से मिले राहुल, करेंगे NRI को संबोधित

प्रतिदिन 30,000 बेरोजगार बाजार में आ रहे

अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जितनी नौकरियां पैदा होनी चाहिए थी, नहीं हुई हैं। भारत में रोजगार सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। बाजार में प्रतिदिन 30,000 बेरोजगार आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ 400 नौकरियां पैदा हो पा रही हैं।'

ये भी पढ़ें ...अमेरिका में दिए वंशवाद वाले बयान पर अखिलेश ने किया राहुल का बचाव



सिस्टम में कुछ कमियां नजर आ रही हैं

इसके बाद एक अन्य सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, 'समय-समय पर चुनौतियां आती रहती हैं। सिस्टम को उन चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। मेरे खयाल से कुछ बड़ी चुनौतियां सामने आ रही हैं, लेकिन मुझे उन चुनौतियों से पार पाने में सिस्टम में कुछ कमियां नजर आ रही हैं।'

ये भी पढ़ें ...…और जब राहुल गांधी के ‘नेपोटिज्म’ वाले बयान पर भड़के ऋषि कपूर

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'मेक इन इंडिया' के लक्ष्य पर सवाल

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई 'मेक इन इंडिया' योजना पर बोलते हुए राहुल ने कहा, 'मेरे ख्याल से मेक इन इंडिया का लक्ष्य छोटे-छोटे उद्योगों को लाभ पहुंचाना होना चाहिए था, लेकिन इसके तहत अभी बड़े उद्योगों को लाभ मिल रहा है।'

ये भी पढ़ें ...राहुल की सांसद निधि पर लगा ब्रेक, तीन बार से नहीं मिला पैसा !

राजनीतिक प्रणाली पर भी रखी राय

वहीं, भारत की राजनीतिक स्थितियों पर राहुल गांधी बोले, 'राजनीतिक प्रणाली का केंद्रीयकरण वर्तमान समय में भारत की केंद्रीय समस्या है। भरता में कानून निर्माण की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की जरूरत है। इसे मैं पार्टी के अंदर लागू करने की कोशिश भी करता रहता हूं, लेकिन सभी को यह पसंद नहीं आता, क्योंकि यह शांति भंग करने वाला है।'

बदलाव में प्रवासियों की रही बड़ी भूमिका

राहुल गांधी आगे कहा, 'पूरी दुनिया से तुलना करें तो बीते कुछ दशकों में भारत जितनी बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर लाने में सफल रहा है, उतना और कोई अन्य देश नहीं रहा है। राहुल ने मौलिक संरचना पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत में जब भी बड़े बदलाव हुए हैं तो उन बदलावों के पीछे प्रवासी भारतीयों की बड़ी भूमिका रही है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story