TRENDING TAGS :
सुषमा के भाषण पर राहुल बोले- कांग्रेस के विजन को मान्यता देने का शुक्रिया
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान की धुलाई करने वाले भाषण की चारों ओर तारीफ हो रही है। अपने भाषण के दौरान सुषमा स्वराज ने भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों जैसे आईआईटी और आईआईएम आदि का जिक्र करते हुए अपने देश के शिक्षा प्रणाली की तारीफ की वहीं, पाकिस्तान पर आतंकवाद के स्कूल चलाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें ...UN से सुषमा की हुंकार! हैवानियत दिखाने वाले हमें इंसानियत सिखा रहे
लेकिन कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सुषमा के भाषण की सीधी प्रशंसा न करते हुए तंज कसा है। राहुल गांधी ने कांग्रेस के विजन को मान्यता देने के लिए सुषमा को धन्यवाद दिया। राहुल ने रविवार (24 सितंबर) की सुबह इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया। अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें ...संयुक्त राष्ट्र में स्वराज की हुंकार पर बोले पीएम मोदी- शाबाश सुषमा जी
राहुल ने ये लिखा ट्वीट में
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुषमा जी, आखिरकार आईआईटी और आईआईएम स्थापित करने के कांग्रेस सरकारों के शानदार विजन और विरासत को मान्यता देने के लिए धन्यवाद।' राहुल के इस ट्वीट के आते ही लोगों ने जवाब भी देना शुरू कर दिया है। राहुल के इस ट्वीट की जहां कई लोग तारीफ कर रहे हैं तो कई आलोचना कर रहे हैं।
आलोचनाओं का जवाब
गौरतलब है, कि बीजेपी के कई बड़े नेता खासकर पीएम मोदी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह आदि कांग्रेस को अकसर यह कहते हुए घेरते हैं कि देश में सबसे ज्यादा वक्त तक राज करने वाली पार्टी ने देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया। राहुल का यहाँ ट्वीट इसी का जवाब माना जा रहा है।