×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MP सरकार पर राहुल का हमला, कहा- दुष्कर्म, कुपोषण में मप्र आगे, विकास में पीछे

Shivakant Shukla
Published on: 16 Oct 2018 6:24 PM IST
MP सरकार पर राहुल का हमला, कहा- दुष्कर्म, कुपोषण में मप्र आगे, विकास में पीछे
X

श्योपुर/ग्वालियर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार पर मंगलवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म और कुपोषण में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है और विकास में पीछे है। राहुल ने राज्य के अपने दौरे के दूसरे दिन श्योपुर के मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की असफलताएं गिनाई। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश दुष्कर्म और कुपोषण के मामले में देश में सबसे आगे है, वहीं विकास में पीछे है। यह है राज्य का हाल।"

बेटी पढ़ाओ और भाजपा विधायक से बचाओ: राहुल गांधी

गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "देश की जनता का पैसा प्रधानमंत्री ने कुछ उद्योगपतियों को दे दिया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, मगर हकीकत यह है कि बेटी पढ़ाओ और भाजपा विधायक से बचाओ।" राहुल गांधी निर्धारित समय से लगभग एक घंटा देर से सभास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों से उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता से झूठे वादे करते हैं।

राहुल ने गुरुद्वारे में माथा टेका

राहुल ने मंगलवार सुबह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किले पर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका, और इस मौके पर गुरुद्वारा समिति की ओर से गांधी व अन्य नेताओं का सम्मान किया गया। इस गुरुद्वारे को श्रीदाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है। यह गुरुद्वारा ऐतिहासिक महत्व का है, और इस स्थान पर गुरु गोविंद सिंह को मुगल शासक ने दो साल तक कैद कर रखा था।

यह भी पढ़ें— प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं, उन्हें पद छोड़ देना चाहिए : राहुल गांधी

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद हेलिकाप्टर से श्योपुर के लिए रवाना हो गए। राहुल श्योपुर के बाद सबलगढ़ के मंडी प्रांगण और जौरा के मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह जौरा से मुरैना तक 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, जिसके बाद मुरैना से सड़क मार्ग से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर हवाईअड्डे पहुंचेंगे, जहां से वह विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

--आईएएनएस



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story