×

रेलवे कर रहा 'फ्लेक्सी फेयर' में बदलाव, अब राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में भी मिलेगा RAC टिकट!

aman
By aman
Published on: 13 Dec 2016 2:35 PM IST
रेलवे कर रहा फ्लेक्सी फेयर में बदलाव, अब राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में भी मिलेगा RAC टिकट!
X

नई दिल्ली: आम आदमी को रेल किराए में जल्द ही राहत मिल सकती है। इसकी वजह रेलवे की 'फ्लेक्सी फेयर' में बदलाव का फैसला है। रेलवे अब राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में भी आरएसी टिकट दिए जाने पर विचार कर रही है। आरएसी कोटे में दिए जाने वाले बर्थ साइड लोअर होंगे।

जानें क्या है रेलवे की योजना:

-राजधानी, शताब्दी और दुरंतो के फ्लेक्सी किराए में 10 फीसदी कटौती हो सकती है।

-रेलवे की ओर से वीआईपी ट्रेनों में तत्काल कोटा 30 प्रतिशत की जगह 10 प्रतिशत किया जाएगा।

-साथ ही किराए में भी राहत मिल सकती है।

-रेलवे ने ये फैसला ट्रेनों में सीटों के खाली रह जाने की वजह से लिया है।

-रेलवे ने फ्लेक्सी सिस्टम की शुरुआत इसी साल 9 सितंबर को की थी।

-इस सिस्टम के तहत राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में आखिरी समय में बुकिंग कराने पर किराया अधिकतम 50 फीसदी तक बढ़ जाता था।

-अब टिकट की बुकिंग 40 फीसदी तक ही महंगी होगी।

आगे की स्लाइड् में पढ़ें क्या है फ्लेक्सी फेयर सिस्टम और ये किस तरह काम करता है ...

क्या है फ्लेक्सी फेयर सिस्टम?

-फ्लेक्सी फेयर के तहत 10 फीसदी सीट बुक होने पर बेस फेयर में 10 फीसदी का इजाफा हो जाता है।

-रेलवे ने घाटे से उबरने के लिए इसे लागू किया था।

-इस सिस्टम के तहत राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों में से 10 फीसदी सीटों की बुकिंग मूल किराए पर थी।

-यानी अगर मूल किराया 100 रुपए है तो पहले 10 फीसदी टिकट 100 रुपए के बेस प्राइस पर बुक होगें।

-10 फीसदी सीटों की बुकिंग के बाद राजधानी और दुरंतो के अगले 10 फीसदी टिकट 110 रुपए के आधार पर बुक होंगे।

-इसके बाद अगले 20 फीसदी टिकट की बुकिंग के बाद अगले 10 फीसदी टिकट 120 रुपए पर बुक होंगे।

-साथ ही 30 फीसदी टिकट बुक होने के बाद अगले 10 फीसदी टिकट 130 रुपए पर बुक होंगे।

-इसी तरह 40 फीसदी टिकट बुक होने के बाद अगले अगले 10 फीसदी टिकट की बुकिंग 140 रुपए के दर पर बुक होगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story