TRENDING TAGS :
इंद्रदेव का प्रकोप अमरनाथ यात्रा पर , बारिश ने श्रद्धालुओं की रोकी चाल
जम्मू : भारी बारिश ने अमरनाथ यात्रा में खलल डाल दिया है। प्रशासन ने शुक्रवार को यहां से 856 यात्रियों के एक छोटे से जत्थे को ही आगे बढ़ने की मंजूरी दी। बालटाल और पहलगाम इन दो आधार शिविरों से आ रही रिपोर्टों से पता चलता है कि शुक्रवार तड़के से ही इन दोनों मार्गो पर बारिश हो रही है। यदि ऐसा ही मौसम रहा और उसमें कोई सुधार नहीं हुआ तो बेस कैंप में और यात्रियों को रखने में दिक्कतें आएंगी।बाबा बर्फानी के दर्शन को पहुंचे पांच हजार से अधिक श्रद्धालु बालटाल तथा पहलगाम बेस कैंप में फंसे हुए हैं। इन्हें मौसम खुलने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें .....आतंकियों की अमरनाथ यात्रा में बड़े हमले की तैयारी, सैटेलाइट से होगी निगरानी
अधिकारी ने कहा, "बारिश और फिसलन भरे मार्गो की वजह से किसी भी तीर्थयात्री को आगे बढ़ने की मंजूरी नहीं दी गई।"पुलिस ने कहा, "856 यात्रियों का तीसरा जत्था तड़के 6.25 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ।"
अमरनाथ यात्रा गुरुवार को शुरू हुई थी। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने भी अमरनाथ की गुफा में 'प्रथम पूजा' में हिस्सा लिया।
60 दिवसीय यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।
--आईएएनएस