×

राज ठाकरे का आरोप- शिवसेना ने 5-5 करोड़ में खरीदे MNS के पार्षद

aman
By aman
Published on: 15 Oct 2017 6:17 PM IST
राज ठाकरे का आरोप- शिवसेना ने 5-5 करोड़ में खरीदे MNS के पार्षद
X
राज ठाकरे ने कहा- शिवसेना ने 5-5 करोड़ में खरीदे MNS के पार्षद

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार (15 अक्टूबर) को चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। गौरतलब है, कि दो दिन पहले मनसे के छह बीएमसी पार्षद शिवसेना में शामिल हुए हैं। राज ठाकरे ने पहली बार उद्धव पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा, 'इन नगर निगम पार्षदों को शिवसेना द्वारा खरीदा गया है। इन्हें तोड़ने के लिए पैसा फेंका गया है।'

राज ठाकरे ने आरोप लगाया, कि पार्षदों को खरीदने के लिए 'शिवसेना ने इनमें से हर एक को 5 करोड़ रुपए दिए हैं।' उन्होंने दावा किया कि लोग शिवसेना की इस गंदी राजनीति से ऊब चुके हैं। उद्धव की इसी निचले स्तर की राजनीति के कारण ही उन्होंने पार्टी छोड़ी थी।' उन्होंने आगाह किया राज्य के लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे और 'मैं भी इसे हमेशा याद रखूंगा।'

...तो मैं सभी सात पार्षदों को भेज देता

मनसे अध्यक्ष ने उन सभी सुझावों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था, कि राज शिवसेना के साथ एक गुपचुप राजनीतिक सौदे में शामिल हो रहे हैं। राज ने कहा,'मैंने उन छह पार्षदों को नहीं भेजा..मैं ऐसा क्यों करूंगा? अगर मैं ऐसा चाहता तो मैं सभी सात पार्षदों को भेज देता। शिवसेना मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैला रही है।' राज ठाकरे ने कहा, कि उन्होंने अपने चचेरे भाई की हमेशा मदद की है और उन्हें 'इसकी उम्मीद शिवसेना से नहीं थी।'

शिवसेना के पार्षदों की संख्या 89 हुई

मनसे और बीजेपी को शुक्रवार को उस समय तगड़ा झटका लगा था, जब बीएमसी के सात में से छह एमएनएस पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही 227 सदस्यों वाली बीएमसी में सत्तारुढ़ शिवसेना के पार्षदों की संख्या 83 से बढ़कर 89 हो गई है। साथ ही पार्टी के पास निर्दलीय सदस्यों का भी समर्थन हैं।

बीजेपी ने मेयर बनाने का दावा किया था

गौरतलब है, कि भांडुप उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के पास अब 83 सदस्य हैं, जबकि पार्टी को दो निर्दलीय सदस्यों का सर्मथन हासिल है।भांडुप में जीत के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि वह जल्द ही शिवसेना से आगे निकाल जाएगी और देश की सबसे बड़े और रईस नगर निकाय में अपने मेयर को बैठाएगी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story