×

राज ठाकरे का BJP पर हमला- पहले ब्लू प्रिंट लाते थे, अब ब्लू फिल्म दिखा रहे

aman
By aman
Published on: 19 Nov 2017 12:01 PM IST
राज ठाकरे का BJP पर हमला- पहले ब्लू प्रिंट लाते थे, अब ब्लू फिल्म दिखा रहे
X
राज ठाकरे का BJP पर हमला- पहले ब्लू प्रिंट लाते थे, अब ब्लू फिल्म दिखा रहे

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार (19 नवंबर) को एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा। राज ठाकरे के निशाने पर सीधे-सीधे पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस रहे। राज ने कहा, 'यदि सिर्फ गुजरातियों के लिए ट्रेन चलानी है और विदर्भ को अलग करने से समृद्धि का मार्ग बनाना है, तो यह हमें कतई मंजूर नहीं।' इस दौरान राज ठाकरे ने गुजरात चुनाव को लेकर भी बीजेपी पर कटाक्ष किया कहा, 'तीन साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने विकास का ब्लू प्रिंट पेश किया था, लेकिन अब 'ब्लू फिल्म' दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है।'

राज ठाकरे ने आगे कहा, 'बुलेट ट्रेन सिर्फ गुजरात के लिए और एक लाख करोड़ का कर्ज देशवासी भरें, यह कहां की इंसाफी है। इसलिए मनसे इस बुलेट ट्रेन का विरोध करती है।' ठाकरे ने ये बातें ठाणे में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

ये भी पढ़ें ...राज ठाकरे की पार्टी ने उत्तर भारतीयों पर फिर चलाया डंडा, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

अब तो जैन मुनि निकाल रहे फतवा

बीजेपी को लेकर राज ठाकरे के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किए गए योग दिवस और स्वच्छ भारत अभियान का भी मजाक उड़ाया। कहा, कि 'आज देशभर में रेप, फरेब और जाति-धर्म के नाम पर क्या खाया जा रहा है। पहले मुल्ला और मौलवी फ़तवा जारी करते थे, लेकिन अब जैन साधक और मुनि निकाल रहे हैं। ऐसे इन सभी बुराइयों को दूर करने और अपराधों पर लगाम लगाने के बजाय पीएम मोदी योगा कर इसके टिप्स बांटते नजर आ रहे हैं। आज मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के गंगा नदी में पानी पर शव तैर रहा है, तो क्या इससे भारत स्वच्छ होगा।'

ये भी पढ़ें ...राज ठाकरे का मोदी पर वार, पहली रैली शांतिपूर्ण, अगली ऐसी नहीं होगी

...तो मुझे भी महाराष्ट्र की अस्मिता से प्यार है

राज ठाकरे ने आगे कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी आज भी गुजरात के प्रधानमंत्री की तरह पेश आ रहे हैं। यदि उन्हें उनके राज्य से प्रेम है, तो राज ठाकरे को भी महाराष्ट्र और उसकी अस्मिता से प्यार है।'

ये भी पढ़ें ...राज ठाकरे का दावा- दाऊद भारत आने के लिए कर रहा है केंद्र सरकार से बात

बीजेपी कर रही निजी जिंदगी में तांक-झांक

ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, कि 'साल 2014 के लोकसभा चुनाव के में बीजेपी ने विकास का ब्लू प्रिंट पेश किया था। लेकिन पिछले तीन वर्षों में वह विकास नहीं कर पाई। हां, ऐसे में अब गुजरात चुनाव के दौरान मतदताओं को ब्लू फिल्म दिखाकर जीतना चाहती है। उन्होंने कहा, बीजेपी ने अब लोगों की निजी जिंदगी में तांक-झांक शुरू कर दी है, यह व्यक्ति आजादी पर हमला है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story