×

अपनी नई भूमिका में देश की सेवा के लिए तैयार हैं राजीव कुमार

Rishi
Published on: 6 Aug 2017 6:37 PM IST
अपनी नई भूमिका में देश की सेवा के लिए तैयार हैं राजीव कुमार
X

नई दिल्ली : नीति आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने रविवार को कहा कि वह अपनी नई भूमिका में देश की सेवा के लिए तैयार हैं। विख्यात अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने ट्वीट कर यह बात कही।

एक अगस्त को अरविंद पनगढ़िया के इस्तीफे के बाद शनिवार को राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अरविंद अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में शिक्षण कार्य के लिए लौट गए हैं।

सेंटर फार पालिसी रिसर्च (सीपीआर) के सीनियर फेलो राजीव कुमार पुणे स्थित गोखले इंस्टीट्यूट आफ इकोनामिक्स एंड पालिटिक्स के चांसलर भी हैं। वह नीति केंद्रित शोध एवं विश्लेषण संस्थान 'पहले इंडिया फाउंडेशन' के संस्थापक निदेशक हैं।

सीपीआर में आने से पहले वह व्यावसायिक संगठन फिक्की के महासचिव थे।

राजीव अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों की भारतीय शोध परिषद (आईसीआरआईईआर) के निदेशक व मुख्य कार्यकारी रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मुख्य अर्थशास्त्री की भी भूमिका निभाई थी। एशियन डेवलपमेंट बैंक व देश के उद्योग व वित्त मंत्रालय में भी वह पद संभाल चुके हैं।

राजीव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डीफिल उपाधि हासिल की है।







Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story