×

राजनाथ : नक्सली विकास में बाधा पैदा कर रहे, हिंसा छोड़ करें समर्पण

Rishi
Published on: 22 Sep 2017 3:34 PM GMT
राजनाथ : नक्सली विकास में बाधा पैदा कर रहे, हिंसा छोड़ करें समर्पण
X

रांची : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर समर्पण करने की शुक्रवार को अपील की। राजनाथ ने दुमका में एक सार्वजनिक सभा में कहा, "मैं नक्सली नेताओं से हिंसा छोड़ने और समर्पण करने की अपील करता हूं। समर्पण की प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जाएगा।"

ये भी देखें: यहां मदरसों में हर रोज फहराया जाएगा तिरंगा, मिलेंगी ये सुविधायें

राजनाथ ने कहा, "नक्सलियों का अंत होगा। नक्सली विकास में बाधा पैदा कर रहे हैं। मैं नक्सली नेताओं से अपील करता हूं कि वे युवाओं को गलत रास्ते पर नहीं ले जाएं और बच्चों को हथियार देना बंद करें। किसी भी नक्सली नेता के बच्चों ने हथियार नहीं उठाया है।"

केंद्र की भाजपा सरकार की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने जनधन योजना व उज्‍जवला योजना से गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया है।

ये भी देखें: मोदी ने थपथपाई योगी की पीठ, बोले- शिलान्यास ही नहीं, उद्घाटन भी करते हैं

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास द्वारा बीते 1,000 दिनों में किए गए कार्यो की प्रशंसा की।

सिंह ने कहा, "झारखंड ने बीते 1,000 दिनों में शानदार काम किया है। राज्य कभी व्यापार करने की आसानी वाली सूची में 29वें स्थान पर था और आज सातवें स्थान पर है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story