×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी की हत्या की नक्सली योजना खोखली धमकी : कह रहे राजनाथ

Rishi
Published on: 8 Jun 2018 7:53 PM IST
मोदी की हत्या की नक्सली योजना खोखली धमकी : कह रहे राजनाथ
X

जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनकी हत्या के लिए बताई जा रही नक्सली योजना एक खोखली धमकी मात्र है। गृह मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नक्सली एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं। नक्सल विद्रोह काफी कम हो गया है।"

ये भी देखें : चिठ्ठी से हुआ खुलासा: राजीव की तरह मोदी को भी मारने की साजिश

उन्होंने कहा, "वर्तमान में नक्सल विद्रोह केवल 10 जिलों को प्रभावित कर रहा है और यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा, जैसा कि पूर्वोत्तर में हुआ है जहां विद्रोही हिंसा में 85 प्रतिशत की कमी आई है।"

पुणे पुलिस ने गुरुवार को एक अदालत में कहा कि उसने एक संदिग्ध नक्सली से एक पत्र जब्त किया है जिसमें खुलासा हुआ है कि उन्होंने 'राजीव गांधी जैसी घटना' के जरिए मोदी को मार डालने की योजना बनाई है।

ये भी देखें : ‘मियां शरीफ’ ने मुशर्रफ के साथ जैसा किया उसे कहते हैं हिसाब बराबर करना

बुधवार को प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी -माओवादी के साथ रिश्तों के आरोप में पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से यह पत्र बरामद किया गया। इनमें दलित कार्यकर्ता सुधीर धवाले, वकील सुरेंद्र गडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत, शोमा सेन और रोना विल्सन शामिल हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story