×

कश्मीरियत अभी जिंदा है, मैं इसे सलाम करता हूं : राजनाथ सिंह

By
Published on: 11 July 2017 1:49 PM IST
कश्मीरियत अभी जिंदा है, मैं इसे सलाम करता हूं : राजनाथ सिंह
X

नई दिल्ली: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रही यात्रियों की बस पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले की हर जगह कड़ी निंदा की जा रही है। इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ये हमला जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है। श्रद्धालुओं पर हुए इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक से पहले उन्होंने राज्यपाल एनएन वोहरा, उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह के साथ सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

कश्मीर की जनता को राजनाथ ने किया सलाम

आतंकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि 'इस हमले से मैं काफी दुखी हूं, कायराना हमले की निंदा करता हूं। कश्मीर के सभी लोगों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। मैं कश्मीर के लोगों की सराहना करता हूं।'

-इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा ने ली है।

-आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

-हमले को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस हमले से कश्मीर का सिर शर्म से झुक गया है।

-तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कायराना हमला करार दिया है।

-देश भर में इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है।

Next Story