×

ममता-राज्यपाल विवाद में राजनाथ सिंह का हताक्षेप, मतभेद सुलझाने की दी सलाह

aman
By aman
Published on: 5 July 2017 8:04 PM IST
ममता-राज्यपाल विवाद में राजनाथ सिंह का हताक्षेप, मतभेद सुलझाने की दी सलाह
X

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर वहां के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी और सीएम ममता बनर्जी के बीच हुए मतभेद सार्वजनिक होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हस्तक्षेप किया। राजनाथ ने बुधवार (05 जुलाई) को दोनों से अलग-अलग फोन पर बात की। सूत्रों ने बताया, कि राजनाथ सिंह ने दोनों नेताओं को बातचीत के जरिए आपसी मतभेद सुलझाने की सलाह दी है।

बता दें, कि एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की वजह से उत्तर 24 परगना जिले में भड़की हिंसा और हालात पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में केंद्र ने राज्य सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें...ममता बनर्जी के ‘धमकाने’ के आरोपों को गवर्नर त्रिपाठी ने किया खारिज

मौजूदा हालात का लिया जायजा

राजनाथ सिंह ने फोन पर हुए बातचीत के दौरान भी हिंसाग्रस्त क्षेत्र की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। समझा जाता है कि फोन पर बातचीत के दौरान राज्यपाल और सीएम ने गृहमंत्री के सामने अपना पक्ष रखा। इस पर उन्होंने अपने मतभेद सुलझाने की सलाह दी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

ममता ने गवर्नर पर की थी आरोपों की बौछार

गौरतलब है, कि सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी पर आरोपों की बौछार की थी। उन्होंने गवर्नर पर फोन पर धमकी देने और अपमानित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने राज्यपाल पर बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह काम करने का भी आरोप लगाया था।

राजभवन ने जारी किया था बयान

दूसरी ओर, ममता के इस हमले के बाद राजभवन से जारी एक बयान में राज्यपाल ने ममता के आरोपों पर आश्चर्य जताते हुए उसका खंडन किया था। बयान में कहा गया था, कि 'राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की बातचीत गोपनीय होती है। किसी से भी इसका खुलासा करने की उम्मीद नहीं की जाती।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story