जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, सभी पक्षों से होगी बातचीत

Gagan D Mishra
Published on: 23 Oct 2017 11:43 AM GMT
जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, सभी पक्षों से होगी बातचीत
X
जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सभी पक्षों से होगी बातचीत

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कश्मीर पर सरकार बातचीत शुरू गिरेगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है। पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा केंद्र की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्हें हर बातचीत की आजादी होगी।

राजनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों संजीदा हैं। इस समस्या के प्रति हमारी सरकार का रवैया प्रधानमंत्री के बयान से पता चलता है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के तौर पर मैं लगातार राज्य के दौरे कर रहा हूं।

गृहमंत्री ने कहा कि दिनेश्वर शर्मा सभी पक्षों से बातचीत करेंगे और अपनी रिपोर्ट केंद्र और सरकार को देंगे। उन्हें कैबिनेट सेक्रेटरी का स्टेटस होगा। दिनेश्वर किससे बात करते हैं, इसके लिए उनके पास पूरी आजादी होगी।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story