TRENDING TAGS :
सीमा विस्तार की अभिलाषा नहीं, बस शांति चाहते हैं : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और देश की अपनी सीमाओं में विस्तार की कोई अभिलाषा नहीं है।
राजनाथ ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा, "भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही उसकी अपनी सीमाओं के विस्तार की अभिलाषा है। सुरक्षा बल (सीमा पर) किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए सक्षम हैं।"
यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद: चीन के खिलाफ भारत को मिला जापान का साथ
राजनाथ ने कहा कि भारत और चीन के बीच डोकलाम में जारी गतिरोध को 'शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।'
उन्होंने कहा, "हम युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं।"
आईएएनएस
Next Story