TRENDING TAGS :
राजनाथ सिंह बोले- कश्मीर, कश्मीरी और कश्मीरियत भी हमारी, ये हैं भारत के अटूट अंग
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर, कश्मीरियत और कश्मीरी भारत के हैं। ये तीनों भारत के अटूट अंग हैं। राजनाथ सिक्किम के तीन दिन के दौरे पर हैं।
गंगटोक: कश्मीर, कश्मीरियत और कश्मीरी भारत के हैं। ये तीनों भारत के अटूट अंग हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (21 मई) को कही बता दें, कि राजनाथ सिक्किम के तीन दिन के दौरे पर हैं। शनिवार (20 मई) को उन्होंने कहा था कि ड्यूटी पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के किसी जवान के शहीद होने पर उसके परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए की मदद मिलेगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर कश्मीर के नाम पर हिंसा करता है, जबकि उसका उद्देश्य सिर्फ भारत में अस्थिरता उत्पन्न करना होता है। हमारी सरकार इस मसले का स्थायी समाधान चाहती है।
भारत को लेकर पाकिस्तान के रवैए में कोई बदलाव नहीं आया है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान में बदलाव आएगा। यदि पाकिस्तान नहीं बदलेगा तो हम उन्हें बदल देंगे।
यह भी पढ़ें ... अमित शाह बोले- समस्या पूरे कश्मीर में नहीं, यह सिर्फ घाटी के 3 जिलों पर केंद्रित
गृहमंत्री ने कश्मीर में हिंसा से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल की तारीफ करते सिक्किम के लोगों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिक्किम के लोगों ने एसएसबी की पहल की तरफ मजबूती से हाथ बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें ... राजनाथ सिंह का ऐलान- पैरामिलिट्री के शहीदों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा