TRENDING TAGS :
बड़ी बात बोले हैं राजनाथ- लंबी छलांग के लिए जाना पड़ता है दो कदम पीछे
भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उपचुनाव के परिणामों पर कहा कि 'लंबी छलांग लगाकर आगे जाने के लिए दो कदम पीछे जाना पड़ता है।' गृहमंत्री ने कहा कि अगर आपको लंबी छलांग लगानी होती है, तो आपके दो कदम पीछे जाना ही पड़ता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम हमारे लिए वही कदम है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में बड़ा सुधार आया है। यही कारण है कि बीते चार वषरें में कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई है। गुरदासपुर और पठानकोट में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले को हमारे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।
ये भी देखें : उपचुनाव : कांग्रेस की ‘खुली मुट्ठी’ से निकले अम्पति और शाहकोट
मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। एक तरफ आतंकी हमले की कोई बड़ी घटना नहीं हुई तो दूसरी ओर नक्सलियों को नियंत्रित किया गया है। चार साल पहले 126 जिले नक्सलवाद प्रभावित थे, जिसमें से आज 90 नक्सलवाद प्रभावित हैं। इसमें नक्सलियों की ज्यादा सक्रियता 10 से 11 जिलों तक रह गई है।
ये भी देखें : तो ऐसे बदल गई पश्चिम में जिन्ना-गन्ना की तस्वीर…क्योंकि ‘अजगर’ अभी जिन्दा है
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में 50 से 60 जिले ही ऐसे हैं जहां नक्सलवादियों की सामान्य घटनाएं होती रहती हैं, सरकार इस पर नियंत्रण के पूरे प्रयास कर रही है।
राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश की बड़ी आबादी इससे लाभान्वित हो रही है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। हर घर तक बिजली पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। देश की साढ़े 31 करोड़ आबादी का जन-धन योजना में खाते खुलना एक नया कीर्तिमान है।
इस संवाददाता सम्मेलन में राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।