TRENDING TAGS :
खुश तो बहुत होंगे PM मोदी, रजनीकांत बोले- दिल बीजेपी का डोले
चेन्नै : बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। ऐसे में उसके लिए साऊथ से खुशखबरी आई है। दरअसल सुपरस्टार रजनीकांत ने ये तो साफ़ नहीं किया कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन कर 2019 आम चुनाव लड़ेंगे। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी को मजबूत बताया है। जिसके बाद देश भर में नई अटकलों का दौर चल पड़ा है।
रजनीकांत ने पोएस गार्डन स्थित अपने आवास पर कहा है, यदि 10 पार्टियां किसी एक के खिलाफ मिलकर गठबंधन कर रही हैं, तो समझना चाहिए कि कौन ज्यादा पावरफुल है।
ये भी देखें :पीएम मोदी ने बनारस आने से पहले माहौल बना दिया है, तस्वीरें ट्वीट कर दी हैं
ये भी देखें :Chhath Puja 2018: इंटरनेट पर छाए हुए हैं छठ के ये गीत, धमाल मचा रहा पीएम मोदी पर बना ये गाना
ये भी देखें :लोक भवन के सामने सामने पीड़ित महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
ये भी देखें :यूपी कैबिनेट: इलाहाबाद और फैजाबाद मंडल का नाम भी बदला
ये भी देखें :सबरीमाला संरक्षण रथयात्रा आज होगी समाप्त, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंच सकते है मंदिर
रजनी ने कहा, मुझसे प्रश्न पूछा गया था कि सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं, क्या बीजेपी एक खतरनाक पार्टी है। मैंने कहा कि अगर वे ऐसा सोचते हैं तो ऐसा है। बीजेपी विपक्षी पार्टियों के लिए खतरनाक है। मैं इस पर अपनी निजी राय नहीं रखना चाहता।
रजनीकांत से सवाल किया गया था कि क्या आपको लगता है कि बीजेपी वाकई एक ताकतवर पार्टी है, जिसकी वजह से विपक्ष को महागठबंधन करना पड़ रहा है। इस पर रजनी ने कहा कि अगर 10 पार्टियां यह सोच रही हैं, तो हो सकता है कि उनके लिए वाकई यह सच हो।
जब रजनीकांत से पूछा गया कि महागठबंधन बनाम पीएम मोदी में आप किसे ज्यादा ताकतवर मानते हैं, तो उन्होंने कहा, मैं इस समय बीजेपी या पीएम मोदी पर कोई बयान नहीं देना चाहता हूं, लेकिन हां, अगर 10 पार्टियां किसी एक के खिलाफ एकजुट हो रही हैं, तो आप समझ सकते हैं कि कौन ज्यादा पावरफुल है। अगर विपक्ष किसी एक के खिलाफ गैंग बना रहा है तो कौन ज्यादा पावरफुल है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
क्या वह बीजेपी के साथ समझौता करेंगे तो इस पर रजनीकांत ने कहा, इस बारे में बाद में फैसला होगा।
आपको बता दें, उम्मीद है कि रजनी 12 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।