TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रक्षाबंधन विशेष: इस तरह भाई का करें तिलक और राशि के अनुसार बांधे रक्षा कवच

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2018 8:30 AM IST
रक्षाबंधन विशेष: इस तरह भाई का करें तिलक और राशि के अनुसार बांधे रक्षा कवच
X

लखनऊ: आज पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको इस पर्व से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप अपने भाई को तिलक कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: यहां पढ़ें रक्षा बंधन से जुड़े 5 फेमस कोट्स

हम आपको बताएंगे कि आपके भाई की दीघार्यु के लिए आप कौन से रंग से अपने भाई का तिलक करें और राशि के अनुसार किस तरह की राखी आप अपने भाई को बांध सकती है। ताकि आप दोनों भाई बहनों का प्यार और रिश्ता सदैव सुखी व समृद्धशाली बना रहे।

कौन से रंग का तिलक और राखी हो आपके भाई के लिए

मानवीय जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है। आज ही रंगों का चुनाव कर लें बांधने और बंधवाने वाले भाई- बहन। भाई की चंद्र राशि के अनुसार रक्षा क्वच बांधें।

  • मेष: मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें।संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।
  • बृषभः सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिलवर रंग की राखी बांधें।रोली में अक्षत मिला लें। मन शांत और प्रसन्न रहेगा।
  • मिथुनः हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांकें, हरे घागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी।
  • कर्कः चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद, क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी भइया का मन सदा शांत रखेंगी।
  • सिंहः गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्द्धन करेगा।
  • कन्याः हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।
  • तुलाः शुक्र का रंग फिरोज़ी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रुमाल, राखी और तिलक में प्रयोग करें, जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।
  • बृश्चिकः यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिये लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल मिठाई।
  • धनुः गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी डोरी ।
  • मकरः ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें , नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से।
  • कुंभः आस्मानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।
  • मीनः हल्दी का तिलक , लाल ,पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story